मनोविज्ञान विभाग में गत 5 दिनों से चल रही व्याख्यान माला, जिसका शीर्षक था' एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी' का समापन

मनोविज्ञान विभाग में गत 5 दिनों से चल रही व्याख्यान माला, जिसका शीर्षक था' एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी' का समापन
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।  मगधविश्वविधालय में मनोविज्ञान विभाग में गत 5 दिनों से चल रही व्याख्यान माला, जिसका शीर्षक था' एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी' का आज समापन हो गया ।पांचवा व्याख्यान डॉ गोपाल  सिंह ,सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा दिया गया। उनके व्याख्यान का विषय था डेवलपमेंट तथा इट्स इफैक्ट्स ओंन एनवायरमेंट'।  बड़े रोचक तथा सरल तरीके से विद्यार्थियों को विकास तथा उसके पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया । समापन सत्र के अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष  प्रो आरएस जमुआर के द्वारा किया गया। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय पर इस तरीके की व्याख्या माला का आयोजन किया जाना सराहनीय है । छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो बृजेश कुमार राय ने मनोविज्ञान विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियां तथा उनमें विद्यार्थियों की भागीदारी प्रशंसनीय है। व्याख्यान माला की संयोजक प्रो सुनीति सुमन ने कहा कि व्याख्यान माला का उद्देश्य पर्यावरण के बारे में जागरूक करना तो है ही साथ ही साथ यह  नए सीबीसीएस सिलेबस का हिस्सा भी है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ मीनाक्षी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो सत्य रत्न प्रसाद सिंह , प्रो सुप्रीति सुमन, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ रेनू रानी, डॉ अंकुरवा सिंन्हा, डॉ तन्मय लाहिरी तथा डॉ मीनाक्षी प्रसाद उपस्थित थे।