देश के गृहमंत्री बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने आदि की बातो की जगह आई एन डी आई ए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओ को कोशते रहेःकांग्रेस*

*देश के गृहमंत्री बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने आदि की बातो की जगह आई एन डी आई ए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओ को कोशते रहेःकांग्रेस*
 रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर झनझारपुर मे उनके द्वारा दिये गए भाषण मे जहाँ राज्य की जन्मानाश् उत्तर बिहार की बाढ़, विशेष राज्य का दर्जा, बिहार की सिमा से सटे  दूसरे देश की सीमा की घेराबंदी सहित महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे पर सुनने के बजाय विपक्ष यानी आई एन डी आई ए के वरिष्ठ नेताओ को कोशाने, तेल, पानी जैसे मिश्रण आदि तरह तरह की बाते कर पूरी तरह चुनावी भाषण सुन कर  लोगो को निराशा हाथ लगा। 
        बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्तता प्रो बिजय कुमार मिठु, जिला उपाध्य्क्ष बाबू लाल प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, यूवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार , शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, मो समद, आदि ने कहा की देश के सहज, साहसी, संघर्षशील, देश की आवाज राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता, ऐतिहासिक पदयात्रा तथा  आई एन डी आई ए की चट्टानी एकता, ए व म अगामि लोकसभा चुनाव मे करारी हार की डर से घबराई मोदी सरकार , भाजपा, आर एस एस, के नेता कार्य कर्ता दिन रात अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। 
      नेताओ ने कहा की आज केन्द्रीय गृहमंत्री का भाषण पूरी तरह विपक्ष को गलत बताने पर केन्द्रीय रहा जो उनकी घबराहट की निशानी है।