समेकित जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपमानजनक व्यवहार किए जाने पर किन्नरों ने किया जीटी रोड बाधित*

*समेकित जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपमानजनक व्यवहार किए जाने पर किन्नरों ने किया जीटी रोड बाधित*
रिपोर्टः डीकेपंडित
 गया। जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किन्नरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किए जाने के पश्चात आक्रोशित किन्नरों ने आज घंटों जीटी रोड बाधित कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित रहा। स्थानीय बाराचट्टी थाना के थानाध्यक्ष द्वारा पहल किए जाने व किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किए जाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया। किन्नरों का मानना है कि जांच चौकी पर ट्रक चालकों से मांग कर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। किन्नरों को कहना है कि सरकार यदि हमें रोजगार देती तो हम मांग कर क्यों खाते? आज यहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने हम किन्नरों को अपमानजनक व्यवहार किया जिससे हम सब आहत हैं तथा विरोध में जीटी रोड जाम कर रखा है। सड़क जाम की सूचना पाकर बाराचट्टी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने जांच चौकी पर पहुंचकर जीटी रोड पर लगे जाम को हटाया तथा किन्नरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का आश्वासन दिया।इस दौरान जी.टी. रोड पर काफी अफरातफरी मचा रहा।इस दौरान कई वाहनों को रास्ता बदलकर निकलना पड़ा।