विश्व प्रसिद्द पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करे सरकारः कांग्रेस

 विश्व  प्रसिद्द पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करे सरकारः कांग्रेस 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
        गया। बिहार राज्य के अतिप्राचीन, अन्तर्राष्टीय ख्याती प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला मोक्ष की धरती गया जहाँ प्रतिवर्ष देश, विदेश से लाखो, लाख की संख्या मे हिन्दू धर्मवालम्बी पितृपक्ष मेला मे पिंडदान करने आते है। 
        बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्तता प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व  विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, यूवा कांग्रेस के जिला अध्य्क्ष विशाल कुमार, मो शमीम आलम, मो मोजमिल, शिव कुमार चौरासीया, आदि ने कहा की विश्व प्रसिद्द पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग केन्द्र सरकार से विगत कई वर्षों से किया जा रहा है,परंतु अभी तक इस मेला को कुछ वर्ष पहले केवल राजकिय मेला का दर्जा राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। 
     नेताओ ने बिहार मे प्रतिवर्ष लगने वाले 47 मेले मे केवल 14 को राजकिय दर्जा प्राप्त है तथा राज्य मे कोई भी मेला को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त नही, जबकि गया का पितृपक्ष मेला एवम सोनपुर पशु मेला दोनों को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देना नितान्त आवश्य है। 
        नेताओ ने कहा की केन्द्र सरकार की अनदेखी के कारण बिहार मे अभी तक किसी मेला को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त नही है। पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित होने से केन्द्र सरकार से मेले मे देश, विदेश से आने वाले लोगो को सभी प्रकार की विशेष सुविधा हेतु विशेष राशि उपलब्ध होगा। 
        नेताओ ने कहा की केन्द्र सरकार पितृपक्ष मेला के दौरान पंद्रह दिनों तक गया जंक्शन से कटने वाले सभी टिकट पर अतिरिक्त शुल्क लेती है, लेकिन वर्षों से मांग के बाद भी अभी तक गया से चेन्नई, गया से बैंगलूरु की सीधी ट्रेन अभी तक शुरू नही होने से तीर्थयात्रियो को काफि कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 
        नेताओ ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधनमन्त्री, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री तथा मुख्यमंत्री बिहार से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला  को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है।