अपराधियों की गोली से दहला बिहार के सुपौल

अपराधियों की गोली से दहला बिहार के सुपौल 

जिला ब्यूरो शाहबाज खान

सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने एक बार भी फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। ताजा मामला जिले त्रिवेणीगंज  थाना क्षेत्र लतोना पंचायत वार्ड नम्बर 4 में एक किराना व्यवसायी की बेटे को दिन दहारे अपराधियों गोली  मारकर मोत की नींद से सुला दी दरअसल मंगलवार को किराना व्यवसायी की बेटे मिथलेश कुमार पिता उपेन्दर साह ने अपने किराना दुकान पर बैठे थे । उधर से एक बाईक पर तीन लोगों ने दुकान पर आ कर करीब पांच रूपया की उधारी समान मांगा, दुकानदार के बेटे ने  उधारी समान देने से इंकार कर दिया ,अपराधियों ने पांच सौ रूपये के समान नही देने के बदले दुकानदारों के सीने गोली टोक दिया, और मौके से फरार हो गया, 
गोली लगने खबर सुनते ही परिवार  वाले में कोहराम मच गया ,गोली लगे  मिथलेश को आनन फानन में अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाँक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया, परिजनों का आरोप है कि धटना की तुरंत पुलिस को फोन से जानकारी दी ,लेकिन पुलिस 15 मीनट की सफर तेय करने में चार धंटा लगा दिया, परिजनों ने कहा मिथलेश और अपराधियो मे 500 रूपये उधारी मांगने को लेकर बकझक हुई थी उसी क्रम में अपराधियों ने मिथलेश के उपर गोली मारकर फरार हो, भगाने की क्रम में अपराधियों का मोबाइल भी दुकान के पास गिर गया, बताया कि अपराधी त्रिवेणीगंज थाने क्षेत्र के बघला के है ,दुकान मे सीसीटीवी कैमरे भी लगा हुआ है,सभी अपराधियों कैमरा केद हो गया है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही 

 

   15 फरवरी सोमवार  की सुबह सात बजे की है। दो अपाची  बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी ने बताया कि  अरियरया से सुपौल टाटा 407 पर जा रहे थे उसी क्रम में कटैया महादेव मंदिर के समीप दो अपाची  बाईक सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया लेकिन हमलोगों ने गाड़ी नही रोके उसके बाद अपराधियों तीन गोली चलाई ,एक गोली वाहन चालक के सिर में लग गई दुसरे गोली गाड़ी की टाईर मे लगा तीसरा गोली गाड़ी के बोडी मे मारी , गाड़ी चालक को गोली लगने के बाद बेहोस गया गाड़ी दुर्घटना होतो होते बची , गाड़ी रुकने बात अपराधियों दो मवोसी व्यवसायी से पचास पचास हजार रूपये लुट लिया लुटने के बाद अपराधियों जिस दिशा आए उसी दिशा भाग निकले, गाड़ी चालक ने बताया कि हमने अपराधियों  को अपनी गाड़ी से दवा कर मारना चाहा लेकिन हमे डर होने लगा की कही ग्रामीणों ने हमारे गाड़ी को एक्सीडेंट बता कर हमलोगों मार देंगे, क्योंकि कई जगहों पर इस तरह का घटना ग्रामीणों के द्वारा देखनो को
 मिला है, 

चालक ने हिम्मत की अपराधियों के उपर गाड़ी चढा देने की लेकिन ग्रामीणों के डर से बेबस हुआ चालक 


  गोली लगे व्यवसायी को लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी पिपरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है,

 सीमावर्ती जिले सुपौल में बढते क्राइम से अब सुपौल जिले  अपराधियों गढ माना जा रहा है  लोग अपने घरों से निकलने पर मजबूर हो रहा है अब लोगों को अपराधियों का भय जताने ने लगी है,  इससे साफ जाहिर होता कि अपराधियों मे पुलिस की भय सम्मात हो गया है, आए दिन लगातार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे कर फरार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं अब सुशासन के कानुन व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं , नितिश कुमार बिहार में अपराध रोकने के लिए लगातार बैठक कर रहें हैं लेकिन बैठक का असर सुपौल मे नही दिख रहा है ,


फरवरी माह में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की 3 बड़े घटनाएं को अंजाम दिया है, 

 

13 फरवरी: सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 16 महौलिया गांव में शनिवार की देर रात को चोरों ने 60 वर्षीय महादलित वृद्ध सुंदर लाल सरदार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सुंदर लाल को परिजनों ने त्रिबेणीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थित अधिक नाजुक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा
  

गुरुवार 4 फरवरी:  पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक पर गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे बैखौफ अपराधियों ने किराना दुकान पर लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर गल्ला व्यवसाई की हत्या कर दी थी।  गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल भी हुए थे। 

वही सोमवार की 1 फरवरी: जदिया में बेखौफ अपराधियों ने एटीएम में राशि डालने के दौरान गार्ड की हत्या कर 45 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना में  गनमैन संजय को अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद कैश ऑफिसर से ब्रीफकेश छीन लिया और हवा में तीन-चार राउंड फायरिंग करते हुए एक बाइक पर पहले से बैठे अपराधी के साथ भाग निकला। बाद में घायल संजय को अनन फानन में  त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

मामले एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की अनुसंधान तेज कर दिया है अपराधियों बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने दावा किया घटना में शामिल अपराधियों बख्से नही जाएगे। 
पुलिस लागाता छापा मारी कर रही है,