विद्यालय से नाम काटे व परीक्षा से वंचित किए जाने पर छात्रों ने किया जीटी रोड जाम

विद्यालय से नाम काटे व परीक्षा से वंचित किए जाने पर छात्रों ने किया जीटी रोड जाम

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया। शिक्षा सचिव के के पाठक द्वारा छात्रों को 75 फीसदी उपस्थित अनिवार्य के बाद विद्यालय से नाम काटे जाने व परीक्षा से वंचित किए जाने पर उत्तेजित छात्रों ने जीटी रोड को बाधित कर दिया। जिससे आवा गमन ठप हो गया। मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित प्लस टू श्री शतानंद उच्च विद्यालय सुलेबट्टा का है, जहां आज दशम वर्ग के छात्रों का प्रथम पाली में परीक्षा शुरू हुई थी। इसके पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अहसान अहमद ने 75 फ़ीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा देने से रोक लगा दी।जिसे छात्रों में उबाल आ गया और सुलेबट्टा के निकट ही जीटी रोड को जाम कर दी। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा समझाने बुझाने व नाम न काटे जाने की शर्त पर जीटी रोड को जाम हटाया गया। इस दौरान छात्रों ने विद्यालय ने शिक्षकों पर भेदभाव करने तथा विभिन्न योजनाओं की राशि भुगतान में कोताही बरतने समेत अन्य आरोप भी लगाए ।इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक एहसान अहमद ने बताया कि शिक्षा सचिव के के पाठक के आदेश के अनुसार छात्रों का नाम स्थगित किया गया तथा परीक्षा से वंचित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन छात्रों के हित के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद स्थगन आदेश निरस्त कर दिया गया है तथा परीक्षा से वंचित छात्रों की परीक्षा निर्धारित समय पर ली जाएगी। उन्होंने छात्रों द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों के बारे में कहा कि वे सभी भ्रामक और बुनियाद हैं तथा कोचिंग संचालकों द्वारा प्रेरित है।