एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं गया एयरपोर्ट सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ वीआईपी लाउंज में भी बैठक

 

एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं गया एयरपोर्ट सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ वीआईपी लाउंज में भी बैठक

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

गया।पितृ पक्ष मेला 2023 तैयारी को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने शिष्ट मंडल के साथ गया एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं गया एयरपोर्ट सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ वीआईपी लाउंज में भी बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पितृ पक्ष मेला में अन्य राज्यों एवं देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों एयरपोर्ट के विकास एवं पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट पर जन सुविधा एवं डायरेक्ट फ्लाइट के संबंध में रहा। माननीय विधायक ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण डायरेक्ट फ्लाइट सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया । बैठक के क्रम में माननीय विधायक ने कहा कि गयाजी, बोधगया में हिंदू धर्मावली, बौद्ध धर्मावाली सहित विभिन्न धर्मो के तीर्थ यात्रियों पर्यटकों का सालों भर आगमन होता है ।तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों का भी मांग है, कि देश के प्रमुख महानगर सहित प्रमुख स्थलों अयोध्या, उज्जैन, गुवाहाटी और पूर्वोत्तर के राज्यों से आने वाली तीर्थ यात्रियों को गया पहुंचने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराना अति आवश्यक है ज्ञातत्व हो कि अगले माह से थाईलैंड, लंका, भूटान, म्यांमार सहित अन्य देशों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का परिचालन शुरू हो जाएगा । दुनिया के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों यात्रियों के सुविधा के लिए गया एयरपोर्ट से देश के विभिन्न राज्यों से धार्मिक स्थलों से गया एयरपोर्ट को विमान की सुविधा उपलब्ध कराना अति आवश्यक प्रतीत होता है।साथ ही बता दें की वर्तमान में चेन्नई बेंगलुरु मुंबई सहित देश के कोने-कोने से जो यात्री पर्यटकों का आगमन हो रहा है वह कनेक्टिंग(भाया)फ्लाइट से आ रहे हैं। जिससे यात्रियों के आने-जाने में असुविधा हो रही है माननीय विधायक ने भारत सरकार के मा० मंत्री नागर विमानन  से पत्राचार के माध्यम से आग्रह किया है कि देश के विभिन्न महानगरों से एवं प्रमुख स्थानों से डायरेक्ट गया के लिए फ्लाइट उपलब्ध कराया जाए। साथ ही माननीय विधायक ने गया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर कहा कि गया एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का मुद्दा बिहार सरकार को एयरपोर्ट के लिए 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना था जो अभी तक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विस्तार करने के लिए तैयार है ।जमीन के अभाव में गया एयरपोर्ट का विस्तार रुका हुआ है हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि गया एयरपोर्ट के लिए जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराए ताकि गया एयरपोर्ट का विस्तार हो सके। साथ ही साथ साथ ही साथ पितृ पक्ष मेल को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से 28 सितंबर से हेल्प डेस्क भी लगा दिया जाएगा। बैठक में मौजूद बोधगया नगर परिषद के अध्यक्षा श्रीमती ललिता देवी, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, बोध गया नगर अध्यक्ष मुन्नीलाल, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, दलित महाप्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विजय मांझी मौजूद रहे।