सनातन, इस्लाम, बौद्ध, जैन, करिश्चन् सहित किसी धर्म का विरोधी सेकुलर नही हो सकताः काँग्रेस
लोकतंत्र के प्रहरी भारत की खासियत सर्वधर्म समभाव , गंगा जमुनि तहजीब का सम्पुर्ण विश्व लोहा मानता है।
रिपोर्टःडीकेपंडित
गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, यूवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार , मो शमीम आलम, मो गालिब, शशि कांत सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, अभिसेक श्रीवास्तव, मो समद, मो अजहरुद्दीन, मो अहमद राजा खान, उदय शंकर पालित, प्रदुमन दुबे आदि ने कहा की आज देश की सत्ता पर बैठी मोदी सरकार अंग्रेजी हुकुमत की तर्ज पर भारत मे धर्म रूपी जहर घोलकर दिन रात वोट की राजनिति कर फुट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है।
नेताओ ने कहा की आज देश मे आजादी के बाद पहली बार संसद से सड़क, ट्रेन, बस, स्कूल, सभी जगहो पर धार्मिक उन्माद भड़कांने का सुनियोजीत षडयंत्र चलाया जा रहा है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव इसी के आधार पर वोट का डिवीजन करा सके।
नेताओ ने कहा की देश के प्रधनमन्त्री विगत साढे नौ वर्षों से एक ओर केवल अपनी नाकमियो का ठीकरा नेहरू, गांघी , कांग्रेस के मत्थे फोड़ने मे मशगुल है, तो दूसरी ओर अपने एवम अपने पालतु हनुमानो से हमेशा अनर्गल ब्यानबाजी करा कर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला जैसे मुद्दों को दबाने का काम कर रही है।
नेताओ ने कहा की सनातन, इस्लाम, बौद्ध, जैन, करिश्चन् सहित किसी भी धर्म का विरोध करने वाले कभी सेकुलर नही हो सकते। कोई भी धर्म, पूजा किसी व्यक्ति के लिए आत्म का भोजन है, ना की उसे राजनिति या वोट के लिए इस्तेमाल करना।
नेताओ ने कहा की भाजपा, आर एस एस के लाख प्रयास के बाद भी आगामी लोकसभा चुनाव मे धर्म नही बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , घोटाला ही मुख्य मुद्दा होगा।