मन्नूलाल पुस्तकालय सभागार में टोटल स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम डेवलपर्स संस्था के द्वारा परिचर्चा का आयोजन

 

मन्नूलाल पुस्तकालय सभागार में टोटल स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम डेवलपर्स संस्था के द्वारा परिचर्चा का

 आयोजन

रिपोर्टः डीकेपंडित

बिहार के मगध विश्वविद्यालय बोधगया की आई क्यू ए सी सेल के तत्वावधान में मन्नूलाल पुस्तकालय सभागार में टोटल स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम डेवलपर्स संस्था के द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की l इस संस्था के फाउंडर चेयरमैन स्वामी सूर्यानिल जी ने विश्वविद्यालय में   एक इंक्युबेशन सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देना हैl    संस्था विश्वविद्यालय के साथ जुड़ कर गया एवं आस पास के जिलों व पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को प्रशिक्षित करना चाहती है l विश्वविद्यालय में स्थापित होनेवाले इंक्यूबेशन सेंटर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से वर्ष में दो बार कार्यशाला का आयोजन करेगा जिसमें विश्वविद्यालय के चयनित 20-20छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे वे उद्योग आरंभ करने के गुण सीख सकें और उद्यमिता के नये अवसर सृजित कर सके l यह अवसर उन्हें अपनी अजीविका के साथ अन्यों के लिए भी रोजगार सृजित करने मे सहायक सिद्ध होगा l कार्यक्रम में आई क्यू ए सी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार ने विषय प्रस्थापन किया धन्यवाद ज्ञापन सह समन्वयक डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया l मंच पर अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो सरिता वीरांगना तथा इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो नृपेंद्र कुमार ने स्थान ग्रहण किया l कार्यक्रम में आई क्यू ए सी के सभी सदस्यों के साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अध्यापकों ने सहभागिता की l