समेकित जांच चौकी डोभी से आठ कार्टून विदेशी शराब जप्त

समेकित जांच चौकी डोभी से आठ कार्टून विदेशी शराब जप्त

 चौपारण से डेहरी ऑन सोन लेकर जा रहे थे कारोबारी

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया।जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल (डोभी) से उत्पाद विभाग की अधिकारियों ने आठ कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है। इस सिलसिले में चालक समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध शराब की खरीदारी कर सूबे के डेहरी ऑन सोन लेकर जा रहे थे। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि यूपी नंबर की एक चारपहिया वाहन टाटा इंडिका कार में आठ कार्टून लदे अवैध विदेशी शराब समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से बरामद किया गया है।    228 बोतलों में रहे जप्त शराब की मात्रा 108 लीटर बताई गई है। उन्होंने बताया कि जप्त शराब पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमा पर स्थित चौपारण थाना क्षेत्र से खरीदारी कर शराब ला रहे थे तथा डेहरी आंन सोन ले जा रहे थे। इस मामले में चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें चालक आकाश कुमार (उम्र 23 वर्ष), प्रिंस कुमार (उम्र 24 वर्ष), विशाल कुमार (उम्र 19 वर्ष) तथा चंदन कुमार (उम्र 24 वर्ष) शामिल है, जो सभी रोहतास जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी अभियान में शामिल अधिकारियों में एस.आइ. सोनू कुमार तथा ए. एस. आइ. अजीत कुमार समेत अन्य लोग थे।