केंद्र सरकार शिक्षा व इतिहास को कर रही है भगवाकरण :उमाकांत राही

केंद्र सरकार शिक्षा व इतिहास को कर रही है भगवाकरण :उमाकांत राही

 जगदेव प्रसाद के 49वें शहीद दिवस के समापन पर जन समस्याओं को लेकर शोषित समाज दल ने की विशाल धरना का आयोजन 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 पटना। मूक मानवता के उद्घोषक व शोषितों की लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 49वां शहादत दिवस का समापन अवसर पर स्थानीय गर्दनीबाग स्थित विशाल धरना का आयोजन किया गया। धरना में शामिल लोगों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना का आयोजन किया गया। इनकी मुख्य मांगों में अमर शहीद जगदेव प्रसाद  व अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा को भारत रत्न से सम्मानित करने ,दसवीं तक शिक्षा अनिवार्य, एकसमान व मानववादी राष्ट्रीयकृत और सारी शिक्षा मुफ्त करने ,आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण समाप्त करने ,इंसानी बस्ती में बसा कर प्रदेश के तमाम दलित भूमिहीनों को स्वावलंबी व स्वाभिमानी बनाने, 20 अश्वशक्ति से ऊपर के कारखाने को समाजीकरण करने और निजीकरण पर रोक लगाने ,प्रदेश के सभी सरकारी व अनुदान प्राप्त पुस्तकालयों में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का साहित्य लागू करने ,खेती और कारखानिया सामानों की कीमतों में समानुपात काम करने करने, खेती के साधनों को कर मुक्त बनाने ,असंचित भूमि को सिंचाई की गारंटी और बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने तथा जनसंख्या के अनुपात में निजी और सरकारी विद्यालयों में पुरुष महिला आरक्षण लागू किए जाने की मांग शामिल है धरना में मुख्य अतिथि के रूप में शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने देश और प्रदेश के वर्तमान हालात पर प्रकाश डालते हुए राजनीतिक स्थिति को बहुत ही गंभीर बताई और कहा कि मोदी सरकार के द्वारा हर दिन जुमला बोला जा रहा है देश को सांप्रदायिकता के रंग में रंगकर लोगों के बीच नफरत किया फैलाई जा रही है उन्होंने कहा कि दल का मुख्य उद्देश्य शोषितों के लिए, शोषितों द्वारा, व शोषित का राज स्थापित करके देश और राज्य का खुशहाल बनाना है समापन भाषण करते हुए शोषण समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. उमाकांत राही ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश शासक वर्गों की गलत नीतियों का दुष्परिणाम झेल रहा है सभी दल ब्राह्मणवादी और सामंतवादी प्रवृत्ति रहे हैं ऐसे में जो भी नीतियां बनाते रहे हैं सिर्फ 10फीसदी के हित में ध्यान रखकर बनाते हैं 90फीसदी शोषितों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने अपनी शहादत दी उन्होंने आगे कहा कि लगभग 5 महीने से मणिपुर सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है वहां के मुख्यमंत्री एन.वीरेंद्र ,देश के गृहमंत्री अमित शाह और मोदी तीनों के दिमाग में एक षड्यंत्र के तहत मणिपुर जल रहा है और किसी ने आज तक इस्तीफा नहीं दी वहां 180 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है कितने चर्च व गांव आग के हवाले हो चुके हैं समारोह को संबोधित करने वालों में शोषित समात दल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह, संयुक्त राष्ट्रीय मंत्री बृजनंदन सिंह, केदारनाथ भास्कर, राष्ट्रीय समिति सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त मंत्री टेंगर पासवान, समिति सदस्य कृष्ण प्रसाद दिवाकर, मुकेश प्रसाद अर्जक, विनोद कुमार अर्जक, निर्भय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया धरना की अध्यक्षता दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कपूर ने किया इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत दल के राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद ने किया।