159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित,बच्‍चों के नाम पर होंगे ये पौधे


159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित,बच्‍चों के नाम पर होंगे ये पौधे
रिपोर्टः डीकेपंडित
गया।जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे पौधा लगाओ, वृक्ष बचाओ अभियान में इनरव्हील क्लब गया सनराइज़ से जुड़ी सदस्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य छोटे बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व को लेकर जागरुक कराना था। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा भी पौधारोपण कराया गया। बच्चों में पौधे लगाने की उत्सुकता दिखी।बच्चों के द्वारा लगाए गए पौधों पर हमेशा उनका नाम वर्णित रहेगा ताकी बच्चे पौधों से आजीवन जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि जंगलो की अवैध कटाई से वृक्षों की संख्या कम होते जा रही है। आमजनों को स्वच्छ हवा व ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। खेतीबारी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए हरेक लोगों को आगे आना होगा। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाना हरेक लोगों का दायित्व बनता है। ऐसे कार्यक्रम से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान क्लब की सदस्यों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से दस आम के पौधे लगाए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर 159 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक, द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ, सुबेदार मेजर पीएस राय,के आलावा इनरव्हील क्लब ऑफ सनराइजर्स डॉ दीपशिखा काव्य-अध्यक्ष
 डॉ तेजस्वी नंदन- उपाध्यक्ष
 डॉ. सादिया सूरी - आईएसओ
 श्रीमती प्रतिभा सिंह-कोषाध्यक्ष
 श्रीमती स्नेहा सिन्हा आईपीपी
 डॉ देविका सरयार, डॉ निभा जयन  सहित अन्य मौजूद थे