जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।

 

जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 

 

गया।राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि स्वरुप समाहरणालय परिसर के पिछला भाग में अवस्थित पार्किंग एरिया में जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।

 

01 अक्टूबर  2023:-  समाज कल्याण विभाग अंतर्गत प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम ,पटना,  बिहार के निर्देश के आलोक में 01 अक्टूबर को *स्वच्छता पखवाड़ा - "स्वच्छता ही सेवा"* के अन्तर्गत वृहद स्तर पर पूर्वाह्न 10:00 बजे एक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान* आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है। 

 

इस अभियान की सबसे खास और आकर्षण का विषय था कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियम्बदा जो कि वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी हैं स्वयं इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर सभी जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन  कार्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मियों को उत्साह के साथ प्रोत्साहित करते हुए दिख रहीं थीं। 

 

कार्यक्रम में जिला समन्वयक, DC, NNM, जिला मिशन समन्वयक DHEW, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, परामर्शी वन स्टॉप सेंटर तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में भागीदारी लिये।