निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया ।जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा ठाकुरवाड़ी समिति के तत्वावधान में कुशवाहा होम्योपैथिक चिकित्सक  संघ के द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया  होम्योपैथ के जनक सम्युअल हैनीमैन के चित्र पर  सेवानिवृत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ प्रियनंदन प्रसाद, विश्वविद्यालय सेवा आयोग सदस्य प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार, विपार्ड के उप प्रबंध निदेशक अजय कुमार आदि के द्वारा सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा ठाकुरवाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष महादेव प्रसाद ने की एवं डॉ.हरिनंदन प्रसाद व डां. रामभजन प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।मंच संचालन कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. बृजभूषण मेहता के द्वारा किया गया।
     इस अवसर पर रामसेवक बौद्ध, इंजीनियर अजय कुशवाहा, कुंडल वर्मा ,सारिका वर्मा वार्ड- 37 आदि वक्तागण ने चिकित्सा  संघ की सराहना की और उनके कार्यकालों की यादें ताजा की। मंचासिन अतिथियों ने कहा कि संघ 25 वर्षों से नि:शुल्क सेवा दे रही है। होम्योपैथिक चिकित्सा संघ की सेवा पूरे 15 दिनों तक निशुल्क रहेगी जहां लगभग 2000 से अधिक लाभार्थी सेवा का लाभ उठाते हैं।
     इस कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह बौद्ध, जितेंद्र कुमार पुष्प, प्रो अश्विनी बौद्ध, बबलू मेहता, सुनील कुमार बंबईया, पंचानन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक पीके मौर्य, राजकिशोर सिंह अधिवक्ता, बामसेफ जिलाध्यक्ष अजय विद्यार्थी, रवि मेहता इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन में डॉ. बिपिन भारती, अमित कुमार, सुरेंद्र कुश आदि का सक्रिय सहयोग रहा।