पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री विभिन्न सरोवरों में पित्र तर्पण करने पहुंच
गया, 02 अक्टूबर 2023,
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया।पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री विभिन्न सरोवरों में पित्र तर्पण करने पहुंच रहे हैं। चुकी गया जी डैम बनने से सीता कुंड तरफ एव देवघाट तरफ लबालब 10 फ़ीट के आस पास पानी नदी में है। इसके अलावा पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश के कारण भी झारखंड की ओर से फल्गु में लगातार पानी आ रहा है। इसके अलावा सरोवर में गहरा पानी है इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पहल से सभी तीर्थ यात्रियों को फल्गु नदी एव विभिन्न सरोवरों में तर्पण के दौरान सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी महत्वपूर्ण सरोवरों में एसडीआरएफ की टीम, पर्याप्त संख्या में गोताखोर तथा नाव को उपलब्ध रखा गया है, ताकि विपरीत परिस्थिति में तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए यदि कोई व्यक्ति नदी/ सरोवर में गिरते हैं तो उनकी जान बचाया जा सके।
आज दोपहर 02 बजे सीताकुंड में रामचंद्र सैनी जिनकी उम्र 65 से 70 वर्ष लग्नहग थी। वह राजस्थान जयपुर के रामगढ़ सुलपरो के रहने वाले हैं, वो सीता कुंड में तर्पण के दौरान नदी में गिर गए। वहाँ बोट के साथ डियूटी पर तैनात आपदा विभाग के पदाधिकारी अमित राजन, एसडीआरएफ की टीम बलिराम प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार,राजू कुमार, हरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, राजकरण कुमार एवं महेश कुमार मौजूद थे। उसी बीच गोताकोर ने छलाँग लगाकर उस यात्री को निकाला और नियंत्रण कक्ष सीताकुंड में रख कर मेडिकल सहायता किया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उस भुजुर्ग यात्री को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। उपचार होने के बाद अभी होश में आ गया हैं। पूछताछ के बाद पता चला कि वो पिंडदान कर रहे थे।
जिला प्रशासन आये तीर्थ यात्रियों तथा जिले वासियों से अपील करता है कि विभिन्न घाटों एव नदी पर बिना कारण भीड़ ना लगावे। सभी सरोवरों एव नदी में गहरा पानी है छोटे बच्चे को सरोवर से दूर रखें।