पितृपक्ष मेल 2023 के अवसर पर कुल 11 स्थान पर वाहन पड़ाव हेतु पार्किंग स्थल बनाए गए

पितृपक्ष मेल 2023 के अवसर पर कुल 11 स्थान पर वाहन पड़ाव हेतु पार्किंग स्थल बनाए गए देखिए कहा ंं
 पर
गया, 02 अक्टूबर 2023, 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
पितृपक्ष मेल 2023 के अवसर पर कुल 11 स्थान पर वाहन पड़ाव हेतु पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिसमें केवल आईडीएच हॉस्पिटल कोरला चांद चौरा एवं रेलवे स्टेशन पर शुल्क निर्धारण कर पैसा लिया जा रहा है इसके अलावा अन्य सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह निशुल्क है। यदि कही किसी पार्किंग स्थल पर तीर्थ यात्रियों से अवैध राशि पर सुनने की सूचना मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी साथी तीर्थ यात्रियों से अपील किया जाता है कि उपरोक्त दो पार्किंग स्थान को छोड़कर अन्य किसी भी पार्किंग स्थान में निशुल्क व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है कोई भी शुल्क नहीं दिया जाना है। अवैध शुल्क लेने की सूचना स्थानीय नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करें।
1. सिकरिया मोड़ बस स्टेण्ड में सिर्फ बस के लिए।
2. गया कॉलेज, गया का खेल परिसर सिर्फ बस के लिए
बस एवं अन्य छोटे वाहन
3. प्रेतशिला की पहाड़ तली/ किसान कॉलेज का मैदान
4. केन्दुई सुर्य मंदिर परिसर सिर्फ बस के लिए
5. आई० टी० आई०/ पॉलिटेकनिक कॉलेज का मैदान परिसर बस एवं अन्य छोटे वाहन
6. रेलवे स्टेशन गया के पास सिर्फ छोटे वाहनों के लिए
7. पंचायती अखाड़ा रेल अंडर के पास से सटे पूर्वी भाग
सिर्फ छोटे वाहन के लिए
8. कॉलरा आस्पताल का मैदान सिर्फ छोटे वाहन के लिए
9. भुसंडा मैदान बस एवं अन्य छोटे वाहन
10. सीताकुंड के पास सड़के के किनारे एवं पंचदेव धाम सिर्फ छोटे वाहन के लिए
11. कुष्ट अस्पताल का परिसर सिर्फ छोटे वाहन के लिए।
     आईडीएच हॉस्पिटल कोरला चांद चौरा में केवल छोटे वाहन पार्क किये जाते हैं। जिसमे 12 घंटे तक के लिये 50 रुपया, 24 घंटे तक के लिये 75 रुपया एव 36 घंटे तक के लिये 100 रुपया निर्धारित है।
   इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा छोटे वाहन के लिये 2 गहनतर तक के लिये 50 रुपया, 6 घंटे तक के लिये 75 रुपया, 12 घंटे तक के लिये 125 रुपया, 24 घंटे तक के लिये 200 रुपया शुल्क बसूल किये जाते हैं।
    इसके अलावा बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में स्थायी रूप से नोड वन एवं चिल्ड्रन पार्क के पास पार्किंग बंदोबस्त किया गया है तथा पितृपक्ष मेला को देखते हुए तत्काल राजापुर मोड एवं धर्मारण्य वेदी स्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें बस एवं बड़े वाहन से ₹200, टेंपो ट्रैवलर से ₹100, टाटा मैजिक ₹40, जीप कार ₹30, टेंपो ₹10 तथा ई रिक्शा ₹5 कि दर से वसूल किए जाते हैं।
   
*मेला क्षेत्र के इद्रगिर्द छोटे वाहनों की परिचालन व्यवस्था*

अनुमति प्राप्त मेला रिंग बस बोधगया - विष्णुपद मार्ग सहित तीन अन्य मार्गो पर चलेगी, उनका ठहराव मुक्ति धाम के निकट तुलसी पार्क के पास किया जायेगा । बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क / मुक्ति धाम/ विष्णुपद मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेम्पो, निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
     *मेला अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश की अवधि एवं परिचालन मार्ग*

• प्रात: 03:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक गया शहर में किसी मार्ग पर मेला रिंग बस/स्थानीय बसों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा|
• रात्रि 23:00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक बड़े वाहन (बस /ट्रक) का गया शहर मे परिचालन निम्नवत रहेगा:
1. पटना- डोभी- पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहन :-
रामशीला चौक⇒ बागेश्रवरी गुमटी रेलवे स्टेशन रोड बाटा मोड़ स्वाराजपुरी रोड गेवाल बिगहा मोड़, सिकड़िया मोड़ होते डोभी की ओर जायेगी एवं उसी प्रकार डोभी से पटना की आने वाली वाहन इसी मार्ग से जायेगी ।
    *स्थानीय बसों का स्वराजपुरी रोड से होकर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा ।*

2. पटना की की ओर से आने वाली बडी व्यावसायिक वाहनों का मार्ग:-
बुनियादगंज बाईपास से बांए मुड़कर सीधे मेहता पेट्रोल पम्प भुसुंडा मोड़ घुघरी टाँड़ 5 नम्बर गेट से सीधे डोभी की ओर जायेगी । पुनः उसी मार्ग से पटना की ओर जाने वाली बड़े वाहन इसी रूट से जायेगी |

*वन-वे मार्ग छोटी वाहनों के लिए*

1. दिग्घी तालाब के दक्षिण पूर्वी भाग अवस्थित कोईरी बारी से नादरीगंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग चाँद चौरा पूर्वी चाँद चौरा पश्चिमी के उत्तरी रोड राजेन्द्र, आश्रम टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट दिग्घी तालाब मोड़ से पश्चिम आई०एम०ए० रोड तक वन-वे रहेगा
 
2. जी० बी० रोड मे पिरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उत्तर में पटना की ओर जाने लिए खुला रहेगा ।

3. मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा टॉवर चौक रमना रोड ⇒ मित्तल मौजेक > पिरमंसूर का मार्ग एवं उतर की आरे से आने के लिए खुला रहेगा ।

4. राय काशनीथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नगमतिया मोड़ से मुड़कर रेलवे अस्पताल मोड़ ⇒ रेलवे गुमीट नं० 1 जी०आर०पी० होत हुए सिधे स्टेशन परिसर जायेगी । बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

5. रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जायेगी । 6. समीर तक्या से मंगला गौरी की ओर सिधे वाहन नहीं जायेगी ।

7. समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग :- समीर तक्या चौक चाँद चौरा पश्चिमी चौक⇒ नारायण चुआं मोड़ बंगाली आश्रम नारायणी पुल होकर घुघरी टाँड रिभर साइड बाईपास होकर बोधगया जायेगी । घुघरी टाँड से गेट नं0-5 होकर बोधगया जा सकेगें ।

8. घुघरी टाँड से मंगला गौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या कि ओर छोटे वाहन जा सकेगे ।

9. नारायण चुआं से मंगला गौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 
10. नारायण चुआं से उतर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।