भारत के राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त कर लौटे मैक्स अवस्थी का गयाजी में हुआ भव्य स्वागत।*


*भारत के राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त कर लौटे मैक्स अवस्थी का गयाजी में हुआ भव्य स्वागत।*
गया। दिनांक 02-10-2023 
रिपोर्टः डीकेपंडित
सोमवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मैक्स कुमार का दिल्ली से गयाजी लौटने के क्रम में गयाजी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना [एनएसएस] जगजीवन महाविद्यालय गया के स्वयंसेवक मैक्स कुमार का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु पूरे बिहार से किया गया था। 

गयाजी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मैक्स अवस्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है , मैं राज्य के युवाओं से निवेदन करता हूं कि भारत युवाओं का देश है अगर युवा चाहेंगे तो हमारे देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकती है अतः हम सभी समाज के निचले तपके के लोगों को आगे लाने हेतु अपना योगदान दें, मुझे यहां तक पहुंचने में मेरे वरिष्ठ अभिभावकों एवं शिक्षकों का योगदान रहा है जिनका मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अभाविप ने मुझे एक सच्चा देश भक्त और समाजसेवी बनाने का कार्य कि है आज उसी का देन है कि मै अपने सपने को साकार करने में सफल हो पाया। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, सभी पदाधिकारीयों,गुरूजनों  एवं सभी बडें भाई को धन्यवाद अर्पित करता हूँ जिन्होने मुझे यहां तक पहुंचाया।

जगजीवन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि मैक्स कुमार हमेशा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं महाविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव में मैक्स के द्वारा सर्दियों में कंबल वितरण, वस्त्र वितरण , अनाथ बच्चों के लिए धन संग्रह, निशुल्क शिक्षा , स्वच्छता अभियान जैसे कार्य किए गए हैं, मैं आशा करता हूं कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य स्वयंसेवक मैक्स कुमार से प्रेरणा लेकर सामाजिक क्षेत्र में आगे कार्य करते हुए राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करें, जिससे महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला एवं राज्य का नाम रौशन हों और उनका भविष्य उज्जवल हो।

वहीं अभाविप के प्रदेश सह-मंत्री सह राष्ट्रीय सेवा योजन मगध विश्वविद्यालय के पूर्व ग्रूप लिडर सूरज सिंह ने कहा कि आज हम सभी मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ के लिए गर्व कि बात है कि जिस प्रकार मैक्स कुमार जी का भाई शिवांग अवस्थी मगध विश्वविद्यालय का पहला स्वयंसेवक है जो दिल्ली के राजपथ पर मगध विश्वविद्यालय का नेतृत्व किये थे वही मैक्स अवस्थी जी जगजीवन महाविद्यालय का पहला स्वयंसेवक है जो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किए है। हम सभी सदैव प्रयास करते है कि दिल्ली का राजपथ हो या राष्ट्रपति पुरस्कार हो मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ को हमेशा मिलता रहे इसके लिए सभी पुराने स्वयंसेवक मार्गदर्शन करते है। आज मगध विश्वविद्यालय का मुकुट पूरे बिहार में मैक्स अवस्थी जी ने उच्चा करने का कार्य किए है। इस अवसर पर सूरज सिंह , पवन कुमार मिश्रा पशुपतिनाथ उपमन्यु प्रफुल्ल मिश्रा शशांक मिश्रा करण कुमार गुप्ता सौरभ सिंह अविनाश पांडे रितिक रोशन आर्यन राज आयुष कुमार सिंटू पांडे मोनू सिंह आयुष गुप्ता पीयूष राज अजीत मोहम्मद दाऊद मोहम्मद इरफान अभिषेक कुमार दिव्या कुमारी विशाल राज सावन अभिषेक अभिजीत सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे