जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री


 पंचायती राज व्यवस्था के नित दिन बदलते गाइडलाइन से विकास हो रहा है बाधित: डॉ. शीतल

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति के प्रांगण में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी हरेंद्र सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन महापुरुषों के जीवनी से हमें सीख लेने की चाहिए तथा उनके बताएं मार्गों पर चलकर ही समाज और देश की चौमुखी विकास कर सकते हैं। उन्होंने गांधी के त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत होने वाले विकास कार्यों पर अंकुश लगा रखा है, जिसका नतीजा है कि पंचायत का विकास अवरुद्ध है। सरकार की नित दिन बदलती गाइडलाइन के कारण समस्याएं लंबित है तथा करोड़ों रुपए जिला परिषद कोष में पड़ा है। वहीं स्थानीय विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने कहा कि केंद्र की सत्ता पर बैठे लोग गांधी और शास्त्री की विचारधारा को नष्ट करने पर तुली है, इसे बचाने के लिए गांधीवादियों को आगे आना होगा। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करने वालों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव उर्फ केडी यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता, राजकुमार यादव,महादेव यादव, जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद ,मुखिया विजय प्रसाद सिंहा, श्याम बिहारी यादव ,रामकिशुन प्रसाद, बृज रविदास, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हेमराज वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, श्याम देव प्रसाद, आत्मा के महेंद्र प्रसाद ,पूर्व सरपंच राम बृक्ष प्रसाद के अलावे खादी ग्रामोद्योग के जिला
 मंत्री दशरथ दास, व्यवस्थापक अशोक मेहता समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शंकर गुप्ता ने की।
इधर ,+2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बाराचट्टी में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 'रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम' प्रार्थना के साथ शिक्षकों व छात्रों ने श्रद्धापूर्वक उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक इम्तेयाज आलम, राम सुमेर प्रजापति, शकुंतला कुमारी ,अखिलेश कुमार वर्मा, रवि रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।