गया जिला के 159 वें स्थापना दिवस पर इसे देश के स्मार्ट शहरो की सूची मे शामिल कराने सहित अन्य लंबित माँगो को पुरा कराने हेतु संघर्ष को तेज करने का आह्वान _ कांग्रेस *

* गया जिला के 159 वें स्थापना दिवस पर इसे देश के स्मार्ट शहरो की सूची मे शामिल कराने सहित अन्य लंबित माँगो को पुरा कराने हेतु संघर्ष को तेज करने का आह्वान _ कांग्रेस *
     गया।
रिपोर्टः डिकेपंडित गया बिहार
 आज अतिप्राचीन, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया जिला का 159 वां स्थापना दिवस गया शहर के ब्रैंड एमबास्डर टॉवर चौक के पास कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे धूम धाम से मनाई गई। 
        इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्य्क्ष उदय शंकर पालित, कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक टिंकू गिरी, गया जिला युवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया,श्रवण पासवान, सुनील कुमार सिन्हा, मो समद, मो अहमद राजा खान, प्रदुमंन् दुबे, अशोक राम, विनोद बनारसी, सकलदेव यादव आदि ने कहा देश की पैराणिक शहरों मे एक मोक्ष तथा ज्ञान की धरती गया जिला की 159 वें स्थापना दिवस पर गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची मे शामिल कराने, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने, देश के रामायन सर्किट से जोड़ने, ए एन एम सी एच को एम्स की तरह विकसित करने, गया व्यवहार न्यायलय मे उच्च न्यायलय का बेंच स्थापित करने आदि माँगो को पूरा कराने हेतु संघर्ष को और तेज करने का आह्ववान किया। 
      नेताओ ने कहा की गया जिला भगवान विष्णु तथा भगवान बुद्ध की धरती होने के कारण यहाँ प्रतिवर्ष लाखों, लाख की संख्या मे हिंदू, एवम बौद्ध धर्माबलंम्बि देश, विदेश से आते रहते है। 
          नेताओ ने कहा की आज गया शहर के हृदय स्थल गया नगर निगम का ब्रैंड अंबेस्डर टॉवर चौक काफी उपेक्षित है, इसका घडी वर्षो से गायब है, जिसके बजने से शहर वासी समय जानते थे। अन्तः सलीला फल्गु नदी की सफाई नही होने से बोधगया से गया तक जंगल, झाड़ उग गए है, वर्षो से लंबित फल्गु नदी के दोनों किनारे ड्रेनेज तथा सड़क का निर्माण नही हुआ है। 
     नेताओ ने केंद्र एवम राज्य सरकार से गया जिला के सभी लंबित माँगो को अविलंब पुरा करने की मांग की है।