नगरपरिषद बोधगया के नेवतापुर में सड़क नहीं रहने के कारण चलना हुआ लोगों पर मुश्किलःविनोद यादव।

नगरपरिषद बोधगया के नेवतापुर में सड़क नहीं रहने के कारण चलना हुआ लोगों पर मुश्किलःविनोद यादव।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया(बिहार)बोधगया के आंम्मा वार्ड नं.-6, नेवतापुर पुल महादलित टोला से लेकर मोती माँझी के घर तक, नगर परिषद, बोधगया में बुडको द्वारा पी.सी.सी. रोड एवं नाली को तोड़  गया है लेकिन एक वर्ष से ऊपर होने क पर नहीं बनाया गया है।लेकिन जनता एवं छात्र-छात्राओं को आने-जाने कठिनाई के सामना करने करना पड़ता हैं।कि दिनांक 28.03.2023, पत्रांक- 16, विजय कुमार माँझी, वार्ड पार्षद, वार्ड नं.-06 अम्मा के द्वारा लिखित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया को दिया गया है। एवं  जिस आवेदन पर अभी तक कोई  अधिकारी ध्यान नहीं दिया गया । तथा बोधगय अंचल कार्यालय में जिला पदाधिकारी की बैठक में इसकी सूचना दिया गया था। जल्द  समस्या का निदान किया जायेगा।जदयू के जिला महासचिव, विनोद यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी के सामने सभी बातों को अवगत कराते हुए अपनी वार्डो की समस्याए  माननीय कृषि मंत्री बिहार सरकार, कुमार सर्वजीत, डी.डी.सी. गया तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी और बुडको के सुपरवाईजर को निर्देश दिया गया था कि बोधगया नगर परिषद में जितने भी बुडको द्वारा रोड तोड़ा गया है। उसको बनाकर जल्द  किया जायेगा। जिला पदाधिकारी से आग्रह है कि वार्ड नं. 06 नेवतापुर महादलित टोला ध्यान देकर समस्याएं दूर करेंगे।अमवा पानी टंकी होते हुए मौनिया महादलित टोला को तीन गाँवों का रोड जोड़ता है जिससे वर्षा के मौसम में  बरसात के मार से कई गरीबों  गुरूओं को रोड खराब रहने के कारण घटनाएं  भी हो चुके है। इसकी स्पोट जाँच कर रोड बनाने की कृपा ध्यान देकर दूर करेंगे।तथा बुद्धको कम्पनी पर नगर परिषद, बोधगया तथा बिहार सरकार के सम्पति को बर्बाद नहीं और  रोड को जल्द बनाया जाय ध्यान दिया जाऐ।एक छायाप्रति संलग्न है।