नशा के काम में आने वाले 200 पेटी कोडियुक्त कफ सिरप बरामद, चालक समेत दो गिरफ्तार

नशा के कारोबारी का नया खेल का खुलासा

 नशा के काम में आने वाले 200 पेटी कोडियुक्त कफ सिरप बरामद, चालक समेत दो गिरफ्तार

 रिपोर्ट:विनोद विरोधी 

गया। नशा के कारोबार करने वालों का नया खेल खेलने का खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी इलाके से गुजर रही एक वाहन पर से 200 पेटी कोड़ीयुक्त कफ सिरप पकड़ा है। बरामद कफ सिरप नशा के काम में आता है। इस सिलसिले में चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क कोसमा मोड़ से एक चारपहिया वाहन पर लगे दो सौ पेटी कोड़ीयुक्त कफ सिरप बरामद किया है।उक्त कफ सिरप नशा के काम में आता है। उन्होंने बताया कि जप्त वाहन का नंबर जेएच01इआर/0905 है ,जो झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था ।उन्होंने यह भी बताया कि बरामद कफ सिरप की मात्रा 3200 लीटर है तथा प्रत्येक पेटी में 160 बोतल है। इस मामले में चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें चालक रवि रंजन कुमार (25 वर्ष)रांची का रहने वाला है, जबकि दूसरा कारोबारी गुलशन कुमार (20 वर्ष) पटना सिटी के हाजीगंज का रहने वाला है ।इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय तथा ए.एस.आइ. राजेश कुमार शामिल थे। गौरतलब है कि नशा के कारोबार करने वाले कारोबारी को इस तरह के नए खेल का खुलासा होने से इसमें संलिप्त अन्य कारोबारी पर से भी पर्दा उठ सकता है।