जीबीएम कॉलेज में "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ समारोह*

*जीबीएम कॉलेज में "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ समारोह*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार एवं एमयू, बोधगया से प्राप्त निर्देशानुसार "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ समारोह का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत छात्राओं ने अपने-अपने घरों से लायी मिट्टी को महाविद्यालय परिसर में स्थापित अमृत कलश में एकत्र किया। छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी, कृति सिंह आनंद, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा ने भी अमृत कलश में श्रद्धासहित माटी डाली। तदोपरांत, सभी छात्राएँ महाविद्यालय परिसर के भीतर आयोजित अमृत कलश यात्रा में शामिल हुईं।

पंच प्रण शपथ समारोह में प्रधानाचार्य प्रो अशरफ़ के नेतृत्व में सभी फैकल्टीज एवं छात्राओं ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में अपनी ओर से यथासंभव योगदान देने हेतु सामूहिक शपथ ली। समस्त महाविद्यालय परिवार ने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा भारत की एकता सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा भारतीय नागरिक होने के दायित्वों को पूर्ण करने हेतु प्रण लिया। अमृत कलश यात्रा एवं शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा निकिता केसरी, हर्षिता मिश्रा, संध्या, मुस्कान, शिल्पा साहनी, प्रगति मिश्रा, रिशू, अंजली, जूही, तान्या, अवनि, अनू, रिशिका आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। माटी एकत्रीकरण तथा शपथ ग्रहण समारोह का समन्वयन तथा संयोजन कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि देश के विभिन्न घरों से एकत्रित यह मिट्टी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होगी तथा इन मिट्टियों से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।