पितृपक्ष मेले के अवसर पर 31 वाँ निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का

पितृपक्ष मेले के अवसर पर 31 वाँ निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
पितृपक्ष मेले के अवसर पर 31 वाँ निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का संचालक कुशवाहा ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट समिति, गया एवं कुशवाहा चिकित्सक सह बुद्धिजीवी संघ, गया का समापन कार्यक्रम मे इस बार लगभग 1500 सौ पिण्डदानी यात्री मरीजों का नि:शुल्क इलाज और दवा दिया गया। कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व ज़ोनल पदाधिकारी आदरणीय नन्द कुमार सिंह, एवं कुशवाहा ठाकुरवाड़ी ट्रस्ट समिति,गया के अध्यक्ष आ.महादेव प्रसाद, सचिव आ. गुरुदयाल शरण, कुशवाहा चिकित्सक सह बुद्धिजीवी संघ,गया के अध्यक्ष डॉ. हरिनंदन प्रसाद, सचिव डॉ. बृजभूषण मेहता,श्री दिनेश प्रसाद,प्रियंनंदन प्रसाद,पूर्व शिक्षा पदाधिकारी,
डॉ. रामभजन प्रसाद,आ.देवलाल प्रसाद पूर्व शिक्षक, अभिमन्यु बौद्ध, रामसेवक कुशवाहा, आ.जीतेन्द्र प्रसाद, पत्रकार,डॉ. एस. एन. अरुण,डॉ.अश्विनी बौद्ध, आ.प्रमोद प्रसाद, शिक्षक, जैसे अनेको डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजिनियर,समाज सेवी, नेताओ ने अपना -अपना  सेवा का अनुभव और विचार रखे।एवं होमियोंपैथी कॉलेज के अनेको छात्र छात्राओ ने भी सेवा देने का कार्य किये सभी लोगों को एक प्रमाण- पत्र , कलम देकर सम्मानित किया। गया।