महाविद्यालय सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का उद्घाटन कुलपति प्रो एसपी शाही द्वारा किया गया


महाविद्यालय सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का उद्घाटन कुलपति प्रो एसपी शाही द्वारा किया गया
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
आज मगध विश्विद्यालय, बोधगया के अंगीभूत महाविद्यालय सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का उद्घाटन कुलपति प्रो एसपी शाही द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद सदर विधायक श्री आनंद शंकर सिंह मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि बहुत लंबे समय से विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय कर्मियों द्वारा शाखा कार्यालय खोलने की मांग की जाती रही है, जिसे आज कुलपति प्रो शाही द्वारा उद्घाटन कर पूरा किया गया। शाखा कार्यालय खुलने से विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों में बहुत हर्ष है। अब विश्वविद्यालय स्तर से अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र इत्यादि शाखा कार्यालय से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि यह महाविद्यालय औरंगाबाद की शान है। यह बहुत ही पुराना महाविद्यालय है। यहां के विद्यार्थियों को अब विश्वविद्यालय की बजाय शाखा कार्यालय से ही मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में शिक्षकों के कार्यों का भी संपादन इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। विश्वविद्यालय कटिबद्ध है की किसी भी विद्यार्थी और कर्मचारी को किसी प्रकार का कष्ट न हो। माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह मांग उनके द्वारा बीस साल पहले की गई थी जिसे आज प्रो एसपी शाही द्वारा पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो शाही निश्चित रूप से इस महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान करेंगे। कुलपति प्रो शाही ने सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में एमएससी (आईटी) और मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया। औरंगाबाद के विधायक श्री आनंद शंकर सिंह ने कहा कि महाविधालय के विकास के लिए उनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनको बहुत खुशी है कि कुलपति प्रो शाही के द्वारा विश्वविद्यालय की शाखा औरंगाबाद में खोला जा रहा है। निश्चित रूप से औरंगाबाद के विद्यार्थियों के लाभप्रद होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा कुलपति जी को धन्यवाद दिया गया।