14 अक्तूबर 23 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 'भाषाई संरचना एवं बोली के प्रकार 'विषय पर आयोजित


14 अक्तूबर 23 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  'भाषाई संरचना एवं बोली के  प्रकार 'विषय पर  आयोजित
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
बिहार के मगध विश्विद्यालय, बोधगया के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग मे आज दिनांक 14 अक्तूबर 23 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  'भाषाई संरचना एवं बोली के  प्रकार 'विषय पर  आयोजित इस व्याख्यान मे सेमेस्टर प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ के छात्र एवं  छात्राओं ने भाग लिया। वक्ता के रूप में डॉ अनुराग अंबष्ट, सहायक प्रोफेसर,अंग्रेजी विभाग, सैंट जेवीयर कॉलेज, पटना ने अँग्रेजी बोली की महता एवं उच्चारण विधि की आवश्यकता  पर अपने ओजस्वी भाषण से सबका ध्यान बनाए रखा.  उन्होंने बताया कि  उच्चारण सामाजिक एवं  पारिवारिक वातावरण पर निर्भर करता है. समय काल के अनुसार भाषाई ज्ञान व्यापक होने की आवश्यकता है. उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि भाषा सिखने का सही तरीका सुनना, बोलना, पढ़ना  एवं  लिखना  है  लेकिन सही तरीका पालन नहीं करने  से  भाषा सही रूप में नहीं सीख पातें हैं. विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर सरिता वीरांगना के अगुआई में होने वाले व्याख्यान में विभाग के अन्य प्रोफेसर विकास मोहन सहाय, प्रोफेसर रहमत जहान, प्रोफेसर नीरज कुमार एवं सहायक प्रोफेसर संजय कुमार उपस्थित थे। 
स्वागत व्याख्यान प्रोफेसर रहमत जहान ने दिया एवं धन्यवाद  संजय कुमार सहायक प्रोफेसर ने दिया. उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉ ज्याउल अन्वर एवं उनके छात्र भी मौजूद थे। आईक्यूएसी के संयोजक प्रोफेसर मुकेश कुमार का कहना  है कि व्याख्यानआईक्यूएसी को समृद्ध बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। छात्रों ने व्याख्यान को काफी लाभदायक बताया।