डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन 
  रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
आज मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष पर एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार वर्मा, आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार एवं आमंत्रित वक्त। डॉक्टर रोहित शाही, सहायक प्राध्यापक भौतिकी विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिणी बिहार के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। विभागाध्यक्ष ने डॉ0 रोहित शाही को स्मारक चिन्ह तथा किताब भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रेनू रानी ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के संक्षिप्त परिचय से किया और साथ में यह भी बताया कि इस तरह का आयोजन 12 अगस्त को श्रोडिंगर की जयंती पर भी किया गया था और आगे भी आइक्यूएसी के मार्गदर्शन में इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे, जिससे सभी छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। तदोपरांत विभागाध्यक्ष ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी और उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता डॉ0 रोहित शाही का मुख्य व्याख्यान “अगली पीढ़ी के धातुएँ और उनके कार्यात्मक गुणों" पर था। उन्होंने अपने वक्तव्य में शोध के विभिन्न आयामों पर चर्चा की और शोध के विश्लेषण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हिस्सा शोध के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर डॉ0 अंकुराभ सिन्हा ने फिजिकल सोसाइटी ऑफ मगध यूनिवर्सिटी के गठन की भी घोषणा की। अंत में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर तन्मय लाहिड़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस व्याख्यान में डॉ0 शिल्पी बनर्जी, डॉ0 अमित कुमार सिंह, डॉ0 कुमार विशाल, डॉ0 पिंटू, डॉक्टर सुमित, डॉ0 अस्मिता खलको, डॉ0 शिवकुमार यादव, समेत विभाग के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इस व्याख्यान से न केवल  शोधार्थी बल्कि स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं भी बहुत लाभान्वित रहे।