मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के सहायक प्राध्यापक डॉ. धरेन कुमार पाण्डेय को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड्स 2023 में अर्थशास्त्र श्रेणी में कांस्


मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के सहायक प्राध्यापक डॉ. धरेन कुमार पाण्डेय को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड्स 2023 में अर्थशास्त्र श्रेणी में कांस्य पदक से सम्मानित 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

बिहार के मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के सहायक प्राध्यापक डॉ. धरेन कुमार पाण्डेय को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड्स 2023 में अर्थशास्त्र श्रेणी में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। डॉ. पाण्डेय को यह पुरस्कार मोवेनपिक होटल, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान कमिटी के चेयरमैन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। शोध पत्र का शीर्षक है "क्या कथित जोखिम और लाभ विश्वास और सीबीडीसी को अपनाने की इच्छा को प्रभावित करते हैं?" और यह शोध पत्र पहले अंतर्राष्ट्रीय जर्नल रिसर्च इन इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस में प्रकाशित हुआ था, जो एक एबीडीसी बी श्रेणी का जर्नल है, जो स्कोपस और वेब ऑफ साइंस में क्रमशः उद्धरण स्कोर 9.5 और प्रभाव कारक 6.5 के साथ अनुक्रमित है। इस शोध पत्र में उनके साथ मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो. गणेश साहू एवं सोम्या गुप्ता संग टुनिशिया के डॉ. अनीस अम्मारी ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया था। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि पिछले चार वर्षों में यह तीसरा मौका है जब उनके शोध के लिए इस संस्थान द्वारा सम्माननीत किया गया है। यह उनके लिए न केवल प्रोत्साहन का श्रोत है बल्कि उनके शोध रूचि को जारी रखने के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा भी प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि अबतक वह शेयर बाजार और उससे जुड़ी समस्याओं पर काम कर रहे थे, पर अब वह ऐसे विषयों पर काम करना चाहते हैं जिसका सीधा प्रभाव समाज पर पड़ता हो। इस मौके पर संकायध्यक्ष प्रो. अनवर खुर्शीद खान समेत विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ. विनीता कुमारी एवं डॉ. स्वेता गोयल व विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्रों ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।