पुलिस स्मृति दिवस:शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ *सी एवं ई कंपनी* में आयोजित हुआ कार्यक्रम

पुलिस स्मृति दिवस:शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ *सी एवं ई कंपनी* में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
गया। कर चले हम फ़िदा, जाने तन साथियों,अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों देशभक्ति के ज्वार को उबाल लाने में सक्षम यह पंक्ति सीआरपीएफ के उन दस जांबाज शहीदों के मनः स्थिति को प्रकट करता है जिन्होंने वर्ष 1959  में 21 अक्टूबर को लद्दाख में चीन के हथियार बंद टुकड़ी द्वारा लगाए गए अंबुश में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हीं अमर शहीद पुलिस बलों की याद में मनाया जाने वाला पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गया इमामगंज पर तैनात 159 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस कर्मियों द्वारा गया के इमामगंज सीआरपीएफ *सी एवं ई* कंपनी परिसर में स्मृति परेड का आयोजन किया गया। 159 सीआरपीएफ बटालियन के ऑफिसर कमांडिंग हिमाद्रि शिखर बागची,सहायक कमांडेंट ने इस अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया।उन्होंने इस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि देश की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने हेतु प्रत्येक नागरिक को हर संभव प्रयास करना चाहिए एवम् सुरक्षा बल के रूप में कार्य करते हुए हम सभी की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियो एवम् बल सदस्यों के मनोबल को ऊंचा रखने हेतु प्रोत्साहित किया।उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश के विभिन्न अर्धसैनिक बल सहित राज्यों के अनेक पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जिसमें 159 बटालियन सीआरपीएफ के स्थापना के बाद से अभी तक कुल 11 जवान
शहीद हुए है जिनका नाम निम्न प्रकार से है. स्वर्गीय शहीद बी.के. सिंह, उप कमा.,स्वर्गीय शहीद उप निरी. / जीडी रामजी राम,स्वर्गीय शहीद सिपाही/जीडी विक्रमादित्य यादव,स्वर्गीय शहीद हवलदार/ जीडी श्री राय सिंह,स्वर्गीय शहीद सिपाही/जीडी अशोक कुमार निराला,स्वर्गीय शहीद हवलदार / चालक लाल बाबू साह,स्वर्गीय शहीद सिपाही / जीडी सचिन्द्र कुमार शर्मा,स्वर्गीय शहीद सिपाही / जीडी संजय कुमार भद्रा,स्वर्गीय शहीद हवलदार/ जीडी भूपेन्द्र प्रसाद सिंह,स्वर्गीय शहीद सिपाही/जीडी संत राम,स्वर्गीय शहीद निरीक्षक (भू०पू० आर्मी) हनुमंत सिंह शामिल हैं। स्मृति परेड में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर  इंस्पेक्टर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार ,इंस्पेक्टर जयमल,सहित बल सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया एवं सी.आर.पी.एफ.सदा अजय,भारत माता की जय पुण्यस्मरण किया।