शिलापट्ट के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं होने पर उद्घाटन करने पहुंची विधायिका बैरंग वापस लौटी

शिलापट्ट के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं होने पर उद्घाटन करने पहुंची विधायिका बैरंग वापस लौटी 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई डँगरा से राजवर टाली सड़क

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)। शिलापट्ट के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं होने पर उद्घाटन करने पहुंची बाराचट्टी के स्थानीय विधायक का ज्योति मांझी बैरंग वापस लौट गयी‌। इस उद्घाटन समारोह में गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी को भी पहुंचना था लेकिन वे भी अन्यत्र होने का बहाना बनाकर स्थल पर नहीं पहुंचे। मामला मोहनपुर प्रखंड की है जहां  डंगरा से राजवर टाली तक की सड़क बनाए जाने की स्वीकृति प्राप्त है और इस आशय का शिलापट्ट भी लगाया गया है ,लेकिन उक्त सड़क डँगरा के बजाय हेमजापुर से राजवर तक ही बना है ।इसमें पॉच किलोमीटर सड़क का कहीं अता-पता नहीं है ।वहीं गुरुवार को हेमजापुर से राजवर टाली तक शिलापट्ट लगाकर उद्घाटन का कार्यक्रम निर्धारित था ,जिसमें स्थानीय विधायक ज्योति मांझी उद्घाटन करने पहुंची। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध व स्वयं अवगत होने के पश्चात वहां मौजूद कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली तो वे सही उत्तर देने से कतराते रहे ।इसके बाद विधायिका ज्योति मांझी ने सड़क का उद्घाटन किए बिना ही वापस लौट गई ।विदित हो कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया है जिसका आधारशिला जदयू सांसद विजय कुमार मांझी एवं तत्कालीन राजद विधायक समता देवी ने विगत 28 जुलाई 2019 को किया था। बताते हैं कि उक्त सड़क की लंबाई 9.52 किलोमीटर की है। जिसका संवेदक अंबुज शर्मा  है। इसमें ठेकेदार द्वारा 4 किलोमीटर का निर्माण कराकर सारी रकम की निकासी कर ली गई है ।अब देखना है कि भ्रष्टाचार से मुक्त सुशासन का दम भरने वाली नीतीश सरकार इस पर काबू पाती है अथवा यूं ही मामला को दबा दी जाएगी?