जांजगीर -चाम्पा ,सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति सतनामी समाज जांजगीर चांपा द्वारा इस वर्ष भी सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

जांजगीर -चाम्पा ,सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति सतनामी समाज जांजगीर चांपा द्वारा इस वर्ष भी सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी दिन रविवार समय 11:00 बजे से स्थान शारदा मंगलम ब्लॉक कॉलोनी जांजगीर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन करने जा रही है। समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा तामझाम व फिजूलखर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष 10 वर्ष है। पिछले 9 वर्षों में हजारों युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों का रिश्ता तय हुआ जो हमारे कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है। स्वजाती बंधुओं से आग्रह है कि अपने परिवार के विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों को इस कार्यक्रम में जरूर साथ लेकर आए वह पंजीयन कराएं। सम्मेलन में विधवा विधुर परित्यक्ता व तलाकशुदा भी भाग ले सकते हैं।प्रतिभागियों का अग्रिम पंजीयन जारी है व कार्यक्रम दिवस कार्यक्रम स्थल में भी पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे। प्रतिभागियों के लिए पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो व ₹300 पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है कार्यक्रम स्थल पर भी फोटो स्टूडियो रहेगी प्रतिभागी व उनके परिजनों की बैठक, खाने की व्यवस्था की गई है ।सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी व समाज अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।
        छत्तीसगढ़ स्टेट हेड
             मोहर सिंह
          नित्या न्यूज़ टीवी