खरीदी गई जमीन पर मकान बना रहे महिला का पड़ोसी ने तोड़ा, पति को की पिटाई

खरीदी गई जमीन पर मकान बना रहे महिला का पड़ोसी ने तोड़ा, पति को की पिटाई

 थाने में शिकायत के बाद नहीं हो रही का कारवाई

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया ।एक महिला द्वारा खरीदी गई जमीन पर मकान बनाने के दौरान पड़ोसी ने जबरन तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है ।वही विरोध करने पर उसके पति को निर्मम पिटाई की गई है ।घटना जिले के बाराचट्टी  थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर कुम्हारी गांव की है जहां डिंपी कुमारी पति रामरूप कुमार ने अपने ही गांव के कृष्णा पासवान नामक एक शख्स से ढाई डिसमिल जमीन मई 2022 में खरीदी थी जिस पर वह मकान बनाने का काम शुरू किया । लेकिन गांव के अन्य पड़ोसी ने उक्त मकान को रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया तथा मकान बनाने वाले सामग्री को उठाकर ले भागे । जब इस बात का विरोध उक्त महिला  के पति ने किया तो उसे बीते 25 अक्टूबर से 2023 को बेरहमी से पिटाई कर दी गई हैं। इस सिलसिले में स्थानीय बाराचट्टी थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज की गई हैं। इसमें 14 लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। इनमें ललन पासवान ,अनुज पासवान ,बाली पासवान, नीरज पासवान ,रवि कुमार ,करण पासवान, रंजय पासवान ,अभिषेक कुमार, राजकुमार पासवान ,सनी पासवान ,प्यारी देवी ,लालमुनी देवी, फुलवा देवी, छोटू पासवान का नाम शामिल है ।पीड़िता डिंपी कुमारी ने बताई की मारपीट के दौरान ईट मलिक को देने के लिए जेब में रखे 40हजार रुपये भी छीन लिए गए हैं तथा धमकी दी है कि चार लाख रंगदारी नहीं दोगी तो मकान बनाने नहीं देंगे ।इधर इस सिलसिले में स्थानीय थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर असंतोष जताया हैं।