वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव

वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव 

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया ।मजदूर किसान समिति ,छात्र युवा संघर्ष वाहिनी एवं जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के संयुक्त बैनर तले वनाधिकार कानून लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ो लोगों ने आज जिलाधिकारी का घेराव किया गया।जिले के गांधी मैदान से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष रैली निकाली गई। जहां जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सोपा गया। सौंप गए ज्ञापन में वनाधिकार कानून लागू करने,  वनवासियों के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने ,दखल देहानी कानून लागू करने ,वास भूमि पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा निर्गत करने ,जिले को सुखाड़ घोषित करने, महंगाई, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने ,मुहाने जलाशय योजना लागू करने, इंदिरा आवास में हो रहे धांधली पर रोक लगा ने, मनरेगा के तहत मजदूरों को काम मुहैया करने व शिक्षा, स्वास्थ्य ,जन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने की मांग शामिल हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों में चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, रामस्वरूप मांझी, कैलाश भारती ,बाबूलाल अलबेला,  मिथिलेश कुमार निराला ,रिहाना खातून, सोमर सिंह भोक्ता, परशुराम मांझी ,बुधन सिंह भोक्ता ,राहुल मांझी ,राम कृत मांझी ,बाबूलाल व्यास ,सुखदेव मांझी,  रामस्वरूप मंडल ,बनारसी आलम आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।