खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की अग्रिम तैयारी

खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की अग्रिम तैयारी
गया, 31.10.2023,
डीकेपंडित गयाबिहार
 जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की अग्रिम तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु पैक्सों / व्यापारमंडलों के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 185 पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा अधिप्राप्ति कार्य हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है। समितियों को अधिप्राप्ति कार्य के लिये 2021-22 तक अंकेक्षित होना आवश्यक है। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2023 से 15.02.2024 तक किया जाना है।
           अधिप्राप्ति के लिये किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है। अभीतक कुल 6336 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिसमें 2112 रैयत किसान एवं 4224 गैर- रैयत किसान शामिल हैं। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) साधारण धान - मो० 2183 /- रू० प्रति क्वीं एवं धान ग्रेड ए मो0 2203 /- रू० प्रति क्वीं० निर्धारित है। पैक्स / व्यापारमंडल द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग राज्य खाद्य निगम अंतर्गत निबंधित एवं सत्यापित राईस मिलों द्वारा किया जाना है।
     ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो रहा है, उसकी सभी आवश्यक तैयारियां किया जाना है, इस बीच सहकारिता विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों की छुट्टी रदद् है, विशेष स्थिति में वरीय अधिकारी से अनुमति के बाद ही छुट्टी स्वीकृत होगी। 
      *उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में छोटे किसानों को विशेष रूप से नाम जोड़ने का कार्य करें।* जिले में सबसे खराब प्रगति वाले पांच प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जो किसानों का निबंध काफी काम किए हैं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
     जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम द्वारा बताया गया कि राईस मिलों का निबंधन किया जा रहा है। अभीतक कुल 44 राईस मिलों का निबंधन किया गया है। वर्तमान में राज्य खाद्य निगम के अंतर्गत कुल 44000 मे0टन भंडारण क्षमता के गोदाम चिन्हित किये गये हैं। पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग कराते हुये फोर्टिफायड चावल प्राप्ति की तिथि 31.07.2024 तक निर्धारित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा आज की बैठक में निदेश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं यथा समितियों का प्रस्ताव समितियों के गोदामों का भौतिक सत्यापन, राईस मिलों का निबंधन एवं सत्यापन आदि को निर्धारित समयसीमा अंतर्गत करना, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया सुनिश्चित करेगें। 
         प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिए गया सभी चयनित समितियों को ससमय कैश क्रेडिट की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करेगें। आज की बैठक में किसानों का निबंधन कम रहने के कारण सबसे कम निबंधन संख्या वाले पांच प्रखंडों यथा शेरघाटी, डोभी बांकेबाजार, नगर एवं मानपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। आज की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण करते हुये वेतन बंद करने का भी निदेश दिया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि सभी पैक्स / व्यापारमंडलों में गोदाम की उचित व्यवस्था, नमीमापक यंत्र, मापतौल यंत्र बायोमेट्रिक स्कैनर, लेखा बही / पंजी आदि उपलब्ध हो एवं अधिप्राप्ति कार्य के लिये पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा बैनर / पोस्टर क्रय केन्द्र पर लगा हो। समीक्षा के दौरान खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में अधिप्राप्ति किये गये धान के समतुल्य शतप्रतिशत सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्सों यथा अक्थुकचनपुर, फतेहपुर, गुनेरी, पकरी असलेमपुर सिमरा, एरकी, लाडू को एक सप्ताह के अंदर बकाया कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। यदि एक सप्ताह में उक्त समितियों द्वारा कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश भी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
           बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, वरीय उपसमहर्ता (अधिप्राप्ति) गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत उपस्थित थे।