अपर महानिदेशक मेजर जनरल ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी के नये कार्यालय का किया उद्घाटन

अपर महानिदेशक मेजर जनरल ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी के नये कार्यालय का किया उद्घाटन

रिपोर्टः डीके पंडित
गया।एनसीसी निदेशालय बिहार व झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए एस बजाज ने अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित 6 बिहार बटालियन एनसीसी के नये कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान निरीक्षण के क्रम में बटालियन को उन्होंने कई निर्देश दिया। मौके पर गया ग्रुप मुख्यालय एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश बिष्ट ने आगवनी की।उसके पूर्व 6 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।मौके पर एडीजी मेजर जनरल ने एनसीसी योगदान, एनसीसी स्थापना दिवस,संविधान दिवस आदि के कार्यों की सराहना की। उन्होंने ऐसी ही पूरी निष्ठा और लगन से आगे भी कार्य करते रहने की सलाह दी। उन्होंने ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण द्वारा युवाओं में चरित्र साहस मैत्री भाव अनुशासन नेतृत्व धर्मनिरपेक्षता खेल भाव और सेवा भाव विकसित कर उन्हें सुयोग बनाना है। वही बेरोजगारी युग में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम की ओर से अधिकारी बनने का द्वार खोला है,जो एनसीसी की सी प्रमाण-पत्र परीक्षा में ए और बी ग्रेड में उत्तीर्ण होते हैं, साथ ही स्नातक स्तर पर 50% अंक प्राप्त करते हैं उन्हें संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए बिना सीधे एसएसबी साक्षात्कार द्वारा सेना में कमीशन प्राप्त होता है।इस मौके पर सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सुबेदार संजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।