राष्ट्रीय एकता दिवस" की पूर्व संध्या के अवसर पर विशेष व्याख्यान आयोजित


राष्ट्रीय एकता दिवस" की पूर्व संध्या के अवसर पर विशेष व्याख्यान आयोजित
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।
   गया। मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सेमिनार हाल में राजनीति विज्ञान विभाग एवं लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "राष्ट्रीय एकता दिवस" की पूर्व संध्या के अवसर पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमे विशेष वक्ता प्रो रंजनी रंजन झा द्वारा प्रधान मंत्री ऑफिस (पीएमओ) की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्रो रंजनी रंजन झा ने पीएमओ जो पहले प्रधान मंत्री सचिवालय के रूप में जाना जाता था, में प्रधान मंत्री नेहरू से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक किस प्रकार परिवर्तन हुआ है उस पर प्रकाश डाला।  राष्ट्रीय एकता में प्रधान मंत्री की प्रमुख भूमिका तथा उसमे सलाहकारी कार्यालयो की भूमिका पर यह व्याख्यान कैबिनेट सचिवालय की तुलना में पीएमओ की बढ़ती शक्ति पर केंद्रित था। भारत में  पी एम ओ इंग्लैंड के तर्ज पर  शुरू हुआ एवं इस कार्यालय  की प्रासंगिकता अध्यक्षीय, संसदीय एवं उसके मिश्रित स्वरुप में तथा गठबंधन सरकार में किस प्रकार कार्य करती है, उस पर चर्चा हुई।
  इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में गया कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व  विभागाध्यक्ष प्रो अरविन्द कुमार सिन्हा, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व  विभागाध्यक्ष प्रो ललन तिवारी तथा गया कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व  विभागाध्यक्ष तथा पूर्व सीनेट सदस्य प्रो रामनन्दन सिंह भी मंच पर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की संयोजक डा  निर्मला कुमारी , विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, सह-संयोजक प्रो  मो  एहतेशाम खान, प्रो इंचार्ज, लोक प्रशासन विभाग तथा अध्यक्ष प्रो  जय नंदन प्रसाद सिंह, प्रो  राजनीति विज्ञान विभाग भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन राजनीति विज्ञान विभाग की सह आचार्या डा ० दिव्या मिश्रा तथा डा  प्रियंका सिंह ने किया । कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग की सह आचार्या डा श्रद्धा ऋषि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।  इस अवसर पर लोक प्रशासन विभाग के शिक्षक  डा त्रिपुरारी सिंह चौहान, डा अमित कुमार, डा मुंद्रिका प्रसाद यादव और शोधार्थी पंकज कुमार,साधना कुमारी ,शैलेन्द्र कुमार, अशोक कुमार तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित थे।