मगध विश्वविद्यालय, बोध गया का सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न


मगध विश्वविद्यालय, बोध गया का सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन (MoU)
 संपन्न
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार
        प्रो शशि प्रताप शाही, माननीय कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुशल  मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मगध विश्वविद्यालय द्वारा परस्पर अकादमिक सहयोग स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।
इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित *सरदार पटेल विश्वविद्यालय* के साथ एक समझौता ज्ञापन किया गया। इसके अनुसार दोनों विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को गति देने के लिए मिल कर काम करेंगे। 
       समझौता ज्ञापन में शिक्षकों एवं शोध छात्रों को एक दूसरे के यहाँ शिक्षण एवं शोध की सुविधाएं मिलेंगी। दोनों संस्थानों के शिक्षक मिल कर सेमिनार, कार्यशाला के अतिरिक्त मिल कर प्रोजेक्ट और शोध कार्य कर सकेंगे जिसमें दोनों जगहों पर उपलब्ध उत्तम सुविधाओं का साझा उपयोग किया जायेगा। 
समझौता ज्ञापन पर  प्रो अनुपमा सिंह, प्रभारी कुलपति एवं प्रति कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, हिमाचल प्रदेश और  प्रो मुकेश कुमार, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, मगध विश्वविद्यालय ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, हिमाचल प्रदेश में मगध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में हस्ताक्षर किए।
      आज माननीय कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही के हस्ताक्षर के साथ ही समझौता ज्ञापन को अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया। यह एमओयू प्रारंभिक अवस्था में पांच वर्षों के लिए किया गया है।
        आशा है यह समझौता ज्ञापन दोनों विश्वविद्यालयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।