सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन
गया, 07 नवंबर, 2023, 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार।
गया।सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। श्री अमित कुमार, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क एवं मिशन निदेशक श्री अजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ कियें*।

इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक अभियान है जो जन मानस को संयुक्त करना है। 15 विभाग के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके तहत 11 अवयवों की जानकारी बैठक में दिया गया।

*जल जीवन हरियाली अभियान माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है,  जिसका सभी माध्यमों से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है*।
    
*श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता जरूरी है। विभाग के द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग एवं फलैक्स, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है*। 

कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार पाठक, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम का संचालन किया। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में 11 विभागों के पदाधिकारी ने कृत कार्याें के संबंध में प्रकाश डाले। 

जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है। इस अभियान को जन-जन से जोड़ने में मीडिया की अहम भूमिका रही है। आज विभाग द्वारा आयोजित जल जीवन हरियाली अभियान का सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर गया जिला से जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, सूचना लिपिक रघुवंशमणि वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए।