भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों का कार्यशाला का आयोजन


भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों का कार्यशाला का आयोजन 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों का कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में आहूत की गई इस कार्यशाला को लेने के लिए युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रशिक्षण प्रभारी श्री स्वदेश सिंह औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कार्यशाला को संबोधित किए इस कार्यशाला का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू तथा संचालन जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार के कई योजनाएं देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही है इस योजना को बिहार सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है तथा इसी स्कीम को नाम बदल कर दूसरा स्कीम चलाया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे देश में 4लाख पेंडिंग है जिसमे अकेले बिहार में 3लाख है।इस कार्यशाला को स्वदेश सिंह के द्वारा संगठन पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी का जो विचारधारा है देशहित सर्वोपरि है इसका उदाहरण श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर धारा 370,35A हटाने के लिए कश्मीर कुच किए जहां उनकी शहादत होना पड़ा पंडित दीनदयाल उपाध्याय,अटल बिहारी वाजपेई सहित जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सर्वमान नेता के साथ साथ देशहित के प्रति समर्पित रहा।आज उन नेताओं को हमलोग गर्व से कहते हैं उनपर कोई भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा आज उन्ही नेताओं के मार्गदर्शन पर चलकर पूरे दुनिया का सबसे बड़े पार्टी भारतीय जनता पार्टी विराजमान हैं।प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जी 20के सफल आयोजन होने से पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है लेकिन देश के  विभिन्न अदालतों में चक्कर लगाने वाले नरेंद्र भाई मोदीजी को हटाने के लिए एकजुट होने का नाटक कर रहे हैं जबकि विपक्षी गठबंधन चुनाव के पूर्व में ही रास्ता भटक गई देशहित में 2024 में 400+सीट जीतकर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को एवं प्रधानमंत्री जी के किए गए कार्यों को घर घर जाकर बतलाए।इस अवसर पर पूर्व सांसद रामजी मांझी,राजेश चौधरी, संतोष सिंह,संतोष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार,अनुज कुमार सम्फुल देवी,जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह कमल सिन्हा, धर्मेंद्र यादव बंदना कुमारी,सुधांशु मिश्रा,प्रशांत कुमार,खुशबू कुमारी,पंचायत समिति सदस्य माया देवी,चिंता देवी, बीरू कुमार,मनोज कुशवाहा,पुष्प सिंह,पंकज कुमार सिंह,मंजू देवी,मोहम्मद अनायतुल्लाह,अलख कुमार निरंजन,प्रमोद शर्मा,पप्पू कुमार, गेंदू कुमार,मुकेश कुमार,सुशीला देवी सहित भारी संख्या में पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए तथा धन्यवाद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने किया।