गया जिला अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (बालक) एवं (बालिका) में *"मौलाना अबुल कलाम आजाद डे"* मनाया गया।

गया जिला अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (बालक) एवं (बालिका) में *"मौलाना अबुल कलाम आजाद डे"* मनाया गया।
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में दिनांक 11.11.2023 को गया जिला अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (बालक) एवं (बालिका) में *"मौलाना अबुल कलाम आजाद डे"* मनाया गया।

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा एक्सटेम्पोर (तत्कालिन भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० (प्रो०) गुलाम सम्दानी, पूर्व प्राचार्य, मिर्जा गालिब महाविद्यालय तथा सैय्यद मुस्तफा कमाल, प्राथमिक विद्यालय, करमडीह उपस्थित हुए। 

वहीं बालिका छात्रावास में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का विवज का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विषय पर एक लघु नाटक का प्रदर्शन भी बालिकाओं द्वारा किया गया। अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं द्वारा प्रदर्शित पेंटिंग की बहुत तारीफ की गई। प्रतियोगी छात्राओं तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। बालिका छात्रावास में विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० शमा प्रवीण, प्राचार्य, +2 गया उच्च विद्यालय, गया, तथा डॉ० सुनीता सैनी +2 गया उच्च विद्यालय गया उपस्थित थी। श्री राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गया के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर दोनों छात्रावास के अधीक्षकों एवं छात्र/छात्राओं का धन्यवाद दिया गया।