भाजपा नेताओं ने हाथ में मांगों की तख्ती लेकर पदाधिकारी से मिला एवम 15 सूत्री मांगों को लेकर

भाजपा नेताओं  ने हाथ में मांगों की तख्ती लेकर पदाधिकारी से मिला एवम 15 सूत्री मांगों को लेकर
 रिपोर्टः डीकेपंडित
दिनांक 17/11/ 2023 
 गया(बिहार)।लोक आस्था के महापर्व छठ में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष संध्या 4:30 बजे भाजपा नेताओं  ने हाथ में मांगों की तख्ती लेकर पदाधिकारी से मिला एवम 15 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शिष्ट मंडल बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से मांग की जिसका नेतृत्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक ने किया जिसमें प्रमंडल आयुक्त के प्रतिनिधि सचिव एवं जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को विधायक के नेतृत्व में शिष्ट मंडल मिलकर ज्ञापन सौंपा 
जिसमें 15 सूत्री मांग 1)लोक आस्था के महापर्व छठ पर नदी में पानी की व्यवस्था की जाए।
2) फल्गु नदी में बह रहे मनसरवा नाला के पानी को हूयूम पाइप के द्वारा अंदर से बहाया जाए।
3) छठ घाट पर अधूरे सफाई को पूर्ण किया जाए तथा सफाई करने की खानापूर्ति बंद हो।
4) घोड़ाघाट के पानी व रबर डैम की पानी को फल्गु नदी में छोड़ा जाए।
5) सड़कों पर खुले घूम रहे बेसहारा पशु व गाय को रेस्क्यू किया जाए तथा कार्रवाई की खानापूर्ति बंद हो।
6) छठ घाटों पर जाने वाले विभिन्न मार्गो की पूर्ण रूप से सफाई  कराई जाए ।
7) सभी घाटों पर व्यापक रौशनी का प्रबंध कराई जाए।
8) शीतला मंदिर तालाब के गंदे पानी को निकाल कर साफ पानी डाला जाए ।
9) गया शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए प्रभावशाली  केमिकल डालकर फागिंग कराई जाए।
 10) फागिंग की खानापूर्ति बंद हो।
11) गया शहर के वार्ड नंबर 5 के कंडी नवादा छठ घाट को व्यवस्थित कर चालू कराया जाए।
12) मानपुर के सभी घाटों को सुव्यस्थित किया जाए तथा रौशनी की व्यापक व्यवस्था किया जाए ।
13) मानपुर के पटवा टोली में तेजी से फैल रहे डेंगू, चिकनगुनिया तथा विभिन्न बीमारियों के रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए।
14), सभी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया जाए।
15) रबर डैम की सफाई कराई जाए।
प्रतिनिधि मंडल में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार भारत सरकार के प्रतिनिधि विकास कुमार,जिला महामंत्री पप्पू कुमार चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष देवानंद पासवान, ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, आईटी सेल अमित लोहनी ,मध्य मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी,उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंभू यादव, कमल लाल बारिक,  सुरेंद्र प्रसाद यादव, धीरू जी,शिव नारायण चंद्रवंशी चंद्रवंशी मनीष गुप्ता रवि पासवान समीर चटर्जी गजाधरलाल गुप्त मुन्नालाल पाठक नैतिक कुमार वीरेंद्र रावत राजनंदन गांधी मनोज चंद्रवंशी दीपक राय  नरेश चंद्रवंशी हरि यादव दीनानाथ जी नरेंद्र अधिवक्ता शामिल थे ।