जिला पदाधिकारी के साथ बैठक कर गया शहर के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर छठ पर्व को देखते हुए घोड़ा घाट को खोलने का सुझाव

आज दिनांक 18/11/2023 
 
जिला पदाधिकारी के साथ बैठक कर गया शहर के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर छठ पर्व को देखते हुए घोड़ा घाट को खोलने का सुझाव
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने जिला समाहरणालय  में जिला पदाधिकारी के साथ बैठक कर गया शहर के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर छठ पर्व को देखते हुए घोड़ा घाट को खोलने का सुझाव दिया जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर घोड़ा घाट खोलने पर विचार करते हुए वार्ता किया तदोपरांत संबंधित पदाधिकारी के बताने पर यह कह कर असमर्थता जाहिर की की घोड़ा घाट में मात्र डेढ़ फीट ही पानी उपलब्ध है जो घाट तक पहुंचना मुश्किल है डॉ कुमार ने रबर डैम की पानी को भी खोलने का सुझाव दिया ताकि आस्था का पर्व छठ के अवसर पर परवैती महिलाओं   को आसानी से पानी मिल सके पर जिला पदाधिकारी ने विभागीय समस्या बताया तब डॉक्टर प्रेम कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी देने का कोशिश किया उनके सहयोगी द्वारा बताया गया कि बात करा दिया जायेगा , लेकिन अभी तक बात नही हों पाई प्रयास जारी है, डॉ कुमार बेसहारा पशुओं को खुलेआम सड़कों, फल्गु नदी एवं गांधी मैदाने में घूमते रहने पर रोक लगाने की भी सुझाव दिया जिस पर जिला पदाधिकारी ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि अभिलम्ब त्वरित करवाई हो, डॉक्टर कुमार छठ व्रतियों का ध्यान रखते हुए पिता महेश्वर घाट से काफी दूर पर कुंड बनाया गया है जिससे छठ व्रती भाई बहनों के आवागमन में असुविधा न हो इस लिए घाट के निकट कुंड बनाने का सुझाव दिया, इसी तरह ब्राह्मणी घाट, महल्ला टोली नादरगंज घाट, महादेव घाट, सीढिया घाट, विन्देश्वरी घाट, राशिला घाट, कंडी नवादा घाट के निकट ही कुंड का निर्माण कराया जाय, ताकि शहर वासियों को अर्ग देने के लिए मानपुर के समीप जाना ना पड़े यह सुझाव जिला पदाधिकारी को दिया गया और कुंड कैनाल अविलंब खुदवाने का सुझाव दिया। साथ ही साथ मानपुर के दौरे के क्रम में स्थानीय लोगो ने जानकारी दी मानपुर के 14 घाटों में मात्र 3 घाट पर ही नगर निगम के द्वारा व्यवस्था दी गई है डॉ कुमार ने कहा कि मानपुर के वार्ड 49 गंटी घाट, पवड़िया घाट, गौरीशंकर घाट,वार्ड 47 के कुकरा घाट, अलीपुर घाट, एवं अन्य घाटो एवं गया नगर के 1 घाट वार्ड 05 के कंडी नवादा घाट पर भी छठ व्रती भाई बहानों के लिए रोशनी, सफाई, चेंजिग रूम, शौचालय, सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था अन्य घाटों की तरह हो, पितामहेश्वर तालाब की उड़ाई कर फ्रेश पानी भरा जाय क्यों कि तालाब का पानी गंदा प्रदूषित हो गया है और सभी घाटो पर छठ व्रती भाई बहनों एवं पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा कराई जाय, किये जा रहे कार्यो की मोनेटरिंग किया जाय, ताकि कोई शिकायत का मौका न मिले, सभी बिहार वासियों को इस लोक आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर ढेर सारी बधाई एवं  शुभकामनाएं दिए।
                 इस बैठक में माननीय विधायक जी के साथ रहे अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष देवानंद पासवान,भारत सरकार के पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार, आईटी सेल जिला संयोजक अमित लोहानी, मध्य मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी,उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंभू यादव, दक्षिणी मंडल के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार धीरू, राजनंदन गांधी मनीष गुप्ता, शिवनारायण चंद्रवंशी, कमल बारीक शामिल रहे।