अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा जिला इकाई गया गेवल विगहा के तत्वाधान में मगध सम्राट की जयंती धूमधाम से मनाई

अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा जिला इकाई गया गेवल विगहा के तत्वाधान में मगध सम्राट की जयंती धूमधाम से मनाई 

 

आज दिनांक 23.11.23 

रिपोर्टः डीकेपंडित

 अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा जिला इकाई गया गेवल विगहा के तत्वाधान में मगध सम्राट की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट,मगध नरेश, महाराज जरासंध की 5226 वीं जयंती समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि मगध सम्राट जरासंध जी वीर, प्रतापी, दानी व भगवान शंकर के एकनिष्ठ भक्त थे। वे कुश्ती, मल्लयुद्ध में प्रवीण थे। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को 17 बार युद्ध में हराया था। समूचे भारत का एकीकरण करने के लिए सैकड़ो राजाओं को पराजित कर बंदी बनाया था। मगध सम्राट जरासंध महाराज जी शौर्य, वीरता के साथ-साथ अदम्य साहस के धनी थे। जब तक मानव का इतिहास रहेगा,भारत की धरती रहेगी,तब तक सूरज की भांति उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व याद किया जाता रहेगा। आने वाली युवा पीढ़ी को अपने आराध्य के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद कर समाज में शांति एवं खुशहाली लाने के लिए आगे आना होगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद महासभा जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी के द्वारा आयोजित की गई थी मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी उपेंद्र चंद्रवंशी डिंपल चंद्रवंशी राजनंदन गांधी महासभा सचिव संजय चंद्रवंशी दीनानाथ प्रसाद संजय चंद्रवंशी अजय चंद्रवंशी दयानंद निराला बब्बन चंद्रवंशी राजू चंद्रवंशी देवेंद्र चंद्रवंशी शाहिद बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।