अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो/प्रभारी प्राचार्यो के साथ बैठक हुई।कुलपति ने सभी प्राचार्यो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें


अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो/प्रभारी प्राचार्यो के साथ बैठक हुई।कुलपति ने सभी प्राचार्यो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 

बिहार के मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो/प्रभारी प्राचार्यो के साथ बैठक हुई।कुलपति ने सभी प्राचार्यो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए, पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो। विद्यार्थियों की प्रति दिन उपस्थिति दर्ज हो और राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार ऑनलाइन गूगल फॉर्म भर कर प्रतिदिन भेंजे। विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब ससमय दें।इसमें किसी तरह की कोई कोताही न बरतें। चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हर हाल में 25 दिसम्बर तक खत्म करनी है। कुलपति सख्त लहजे में कहा कि छात्रों के पंजीयन से संबंधित जो भी सूची है वो हर हाल में 30 नवम्बर तक भेज दे अन्यथा इसकी सारी जिम्मेवारी महाविद्यालयों के प्राचार्यो पर होगी। वैसे महाविद्यालय जहां छात्र हैं परन्तु शिक्षक नहीं है इस तरह की जानकारी कुलसचिव को प्रेषित किया जाए। साथ ही महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में निर्धारित सीटों से ज्यादा नामांकन नहीं लेने को कहा, अगर इस तरह के मामले आते हैं तो ऐसी स्थिति में  परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। संबद्ध महाविद्यालयों में सरकार द्वारा मिले अनुदान को एकरूपता रखते हुए ईमानदारी पूर्वक बँटवारा किया जाए। कुलपति प्रो शाही ने कहा कि  महाविद्यालयों की समस्याओं का समाधान करना प्राचार्यो या प्रभारी प्राचार्यो की जवाबदेही है उन्हें हर संभव प्रयास करना होगा और समस्याओं का हल निकालना होगा अगर कोई भी कोताही बरती जाती है तो ऐसी स्थिति में उन पर कारवाई की जाएगी। साथ ही कुलपति प्रो शाही ने ये भी कहा कि वैसे शिक्षक जो सेवा निवृत्त होने वाले हो, उनका सेवानिवृत्त से सम्बंधित कागजात तीन माह पूर्व सम्बंधित कार्यालय को प्रेषित कर दे ताकि सेवानिवृत्त के दिन उन्हें सेवांत लाभ मिल सके। कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा ने कहा कि सभी प्राचार्य  सरकार के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें। और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें।