अनुसंधान एवं शैक्षणिक योग्यता में उन्नती करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए मगध विश्वविद्यालय

अनुसंधान एवं शैक्षणिक योग्यता में उन्नती करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए मगध विश्वविद्यालय 

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

 

गया ।अनुसंधान एवं शैक्षणिक योग्यता में उन्नती करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए मगध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने पराबोरोमाजाचाइनोक इंस्टिट्यूट, स्वस्थ मंत्रालय, थाईलैंड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर मगध विश्विद्यालय के  कुलपति प्रो एसपी शाही, पराबोरोमाजाचाइनोक इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष प्रो विचाई थाई थावोरोन एवं डॉ समीर कुमार शर्मा, कुलसचिव, मगध विश्वविद्यालय बोधगया एवम बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रभारी प्रो एसएनपी यादव दीन, थाईलैंड के छः सदस्यीय टीम में अध्यक्ष पीबीआरआइ  प्रो विचाई थाई थावोरोन, प्रो वासुटन, डॉ राजीव अरोड़ा, उपाध्यक्ष पीबीआरआई प्रो श्रुषित, शैले सुकर्द ट्रासटी मौजूद रहे।  कुलपति प्रो शाही ने बायोटेक्नोलॉजी एवम जन्तु विज्ञान विभाग में शैक्षणिक माहौल की प्रशंशा करते हुए कहा  कि हमे निरंतर प्रयास करके आगे बढ़ना है और इस तरह का mou निश्चितरूप से इस विश्वविद्यालय के नैक ग्रेड में मदद करेगा। मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस MoU को ऐतिहासिक बताया तथा उन्होंने बताया कि ये MoU ज्ञान एवम अनुसंधान के दरवाजे खोलेगा। पीबीआरआई के अध्यक्ष प्रो विचाई थाई थावोरोन ने आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद प्रकट किया तथा उन्होंने बताया कि इस समझौते के माध्यम से छात्र एवम शिक्षको के आदान प्रदान से शैक्षणिक विविधतायें बढ़ेगी और  ज्ञान के साथ-साथ समाज के आर्थिक वृद्धि में मददगार होगा। इस मंच का संचालन जन्तु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्रीमती पूनम सिंह ने किया। अतिथियों का सम्मान बायोटेक्नोलॉजी के शिक्षक डॉ लव कुश तरुण , डॉ बीरेंद्र, डॉ सरफ़राज़ अली, डॉ भृगुनाथ, डॉ कुमारी अदिति, श्रीमती आभा कुमारी एवम समस्त शिक्षकेतर कर्मचारियों ने  अंगवस्त्र एवम बोधि वृक्ष पौधा देकर सम्मानित किए, इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार केशरी ने किया