मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज विशेष व्याख्यान

 


मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज विशेष व्याख्यान 
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार 
बिहार के मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज विशेष व्याख्यान के अंतर्गत सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के भूगोल विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र जी जयभाई को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया l प्रोफेसर रविंद्र जी जयभाई दिसंबर 2023 में भारतीय भूगोलवेत्ताओं के राष्ट्रीय संघ के अंतर्गत 45वीं भारतीय भूगोल कांग्रेस का संयोजक है l प्रोफेसर रविन्द्र जी जयभाई ने *'पश्चिमी घाट में सतत विकास के चुनौतियां'* के विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि लगभग 1600 किलोमीटर लंबे एवं 1,60,000 वर्ग किलोमीटर में विस्तार पश्चिमी घाट विशाल भौगोलिक विविधताओं एवं जैव विविधता का महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसे विकास नए-नए बांधो एवं स्थानीय समुदाय द्वारा निरंतर हास एवं प्रभावित किया जा रहा है l उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि मध्य पूर्व के, देशो का प्रति व्यक्ति आय अधिक होने के बावजूद भी स्कैनडेवीयन देशो नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क मानव विकास सूचकांक में शीर्षस्थ होने रहने का प्रमुख वजह आर्थिक उन्नति, पर्यावरण हितैषी के साथ-साथ सामाजिक विकास महत्वपूर्ण है l उन्होंने पश्चिमी घाट  की पारिस्थितिकी  संरक्षण पर गठित गाडगिल समिति एवं कस्तूरी रंजन समिति पर विस्तार से प्रकाश डालेंl वर्तमान समय में स्थानीय समुदाय एवं बाहरी लोगों के आवागमन के साथ-साथ यह बहुत प्रभावित हो रहा है l इस कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार के स्वागत भाषण से शुरू हुआ तथा इसमें नागी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राणा प्रताप, आइ° क्यू° ए° सी° के समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार तथा ख्याति प्राप्त भूगोलवेत्ता एवं नागी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डी° पी° सिंह ने भी अपना विचार दिए l इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉo मीनाक्षी प्रसाद, डॉo मौसमी, डॉo पिंटू कुमार, राकेश कुमार के साथ-साथ शोधार्थीगण शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे l