गया जिले मे विधायक फंट मे लूट।
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
गया (बिहार) में जिला के बाराचटी विधान सभा मे 2009-10 विधायक की योजना अधर मे रह गये ।सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर रुपये की निकासी कर ली गई ।परन्तु प्रखण्ड मुख्यालय के ग्राम गजरागढ मे जी0टी0 रोड से बाराचटी हाई स्कुल तक p.c.c पथ निमार्ण प्राक्लित राशि 180000 एक लाख अस्सी हजार तथा दुसरा ग्राम पंचायत सरवाॅ के देवीमंदिर मे भवन निमार्ण राशी लगभग 100000/ग्राम पंचायत बजरकर के ग्राम बजरकर से इमली तक p.c.c पथ निमार्ण प्राक्लित राशी 149000 /एक लाख उन्चास हजार का शिलन्यास माननीये कल्याण मंत्रि जीतन राम मांझी के द्बारा की गई थी।जो सारी राशी की निकासी अभिकर्ता एवं प्रशासन की मिलीभगत से कर ली गई।और जमीन पर एक जरा सा कार्य एवं रोडा तक न लगाया गया।एसे योजना बाराचटी एवं मोहनपुर मे दर्जनो योजना विधायक फंढ का है जिसमे कुछ आधा कार्य बाकी न के बराबर हुई।परन्तु राशी अभिकर्ता के द्बारा सारी निकाल ली गई।ग्राम बजरकर मे काम न होने पर मुखिया के द्बारा पंचायत योजना अर्तगत कराया गया।आज सूवे के मुख्यमंत्रि भी जितन राम मांझी है।परन्तु प्रशासन की नजर इस ओर नही है भाजपा के प्रखण्ड महामंत्रि हेमराज वर्मा जिले पुर्व महामंत्रि डा0 राजेन्द्र प्र0 गुप्ता ने जिला पदाधिकारी से माॅग की है कि उचित जाॅच हो और दोषी लोग पर कानूनी कार्यवाई भी हो।