पत्राकार से प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
आज स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 11 वीं पुण्यतिथि गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने किया तथा संचालन कॉंग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष टिंकू गिरी ने किया।
सर्वप्रथम इंद्र कुमार गुजराल के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सक्रिय हिस्सा लेने वाले देश के 13 वें प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा था ।
नेताओं ने कहा कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने कुछ समय तक बी, बी सी की हिन्दी सेवा एक पत्रकार के रूप में भी काम किया था , इन्होंने भारतीय राजनयिक, केंद्र सरकार के कई विभागों में मंत्री पद को बाखूबी निभाते हुए प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे।
कार्यक्रम को जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदरगोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, मिथिलेश सिंह, शिव कुमार चौरसिया धर्मेंद्र कुमारनिराला, अमितकुमारसिंहउर्फरिंकूसिंह,विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, राहुल चंद्र वंशी, मुरारी शर्मा , प्रो विश्वनाथ कुमार, उदय शंकर पालित, बबलू राम आदि ने सम्बोधित करते किया।