मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा मंत्रालय के तहत नवगठित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) एवं स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग, आइक्यूएसी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन

 

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा मंत्रालय के तहत नवगठित इंस्टीट्यूशन  इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) एवं स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग, आइक्यूएसी के  तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन

रिपोर्टः डीकेपंडित

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा मंत्रालय के तहत नवगठित इंस्टीट्यूशन  इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) एवं स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग, आइक्यूएसी के  तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से भौतिकी विभागाध्यक्ष एवं आईआईसी अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार वर्मा, आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार, आमंत्रित वक्ता प्रोफेसर दीपक कुमार एवं श्री प्रतीक सुरभि  दीप प्रज्वलन से किया गया। विभागाध्यक्ष ने प्रोफेसर दीपक कुमार एवं श्री प्रतीक सुरभि को फूलों के पौधे भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर रेनू रानी ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के संक्षिप्त परिचय से किया। तदोपरांत विभागाध्यक्ष ने आईआईसी ऊपर प्रकाश डाला और संक्षिप्त परिचय दिया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर दीपक कुमार अपने वक्तव्य में कहा कि उद्यमिता समय की मांग हहै। वह युवा उद्यमियों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किये । तदोपरांत अगले वक्ता और साथ ही युवा उद्यमी प्रतीक सुरभि ने बीटेक छात्र से उद्यमी तक अपने जीवन के अनुभव साझा करें। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाना और सकारात्मक सोच उद्यमिता में सफलता की कुंजी है। अंत में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शिल्पी बनर्जी  ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस व्याख्यान में  प्रोफेसर निभा सिंह, डॉक्टर तन्मय लाहिड़ी, डॉक्टर माधव कुमार सिंह, डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉक्टर अमित कुमार सिंह, डॉक्टर एकता वर्मा,  डॉक्टर वन्दना कुमारी, डॉक्टर कविता कुमारी,डॉक्टर प्रियम शर्मा, डॉक्टर धरन कुमार पांडे, डॉक्टर चांदनी रोशन, डॉक्टर शिवकुमार यादव,धर्मेन्द्र कुमार समेत विभाग के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इस व्याख्यान से न केवल  शोधार्थी बल्कि स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं भी बहुत लाभान्वित रहे।