जन जागरूकता अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

जन जागरूकता अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 गया।लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण के तहत विभिन्न जन संगठनों के द्वारा देश व प्रदेश स्तरीय सामाजिक बदलाव के मद्देनजर जिले में विगत दो माह से चल रहे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान की समीक्षात्मक बैठक जिले के बोधगया स्थित जीवन संगम सभागार में आयोजित किया गया।। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की तथा इसे और भी बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के अंत में उक्त नुक्कड़ नाटक का उपस्थित लोगों के बीच पुनः प्रदर्शित किया गया ।इस कार्यक्रम में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण जन संगठन के निदेशक फादर आंटो जोसेफ, संघर्ष वाहिनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कारू ,एकता परिषद के जगत भूषण, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, मजदूर किसान विकास संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद ,लोकमंच के कोआर्डिनेटर डॉ बृज रविदास ,नुक्कड़ नाटक के निदेशक नरेंद्र पासवान ,बिहार स्कॉलर एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।