अर्जक संघ ने महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 133वां परिनिर्वाण दिवस मनाया

अर्जक संघ ने महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 133वां परिनिर्वाण दिवस मनाया

 फूले के संघर्ष से हुआ शिक्षा में व्यापक बदलाव :वीरेंद्र अर्जक

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया।मानववादी संगठन अर्जक संघ के तत्वाधान में जिले के डुमरिया प्रखंड के नंदई गांव के देवचंदडीह टोले में महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 133वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस परिनिर्वाण दिवस का उद्घाटन करते हुए मानववादी विचारक वीरेंद्र कुमार अर्जक ने बताया कि समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपने जीवन काल में अनेक गंभीर चुनौतियों को झेलते हुए सामाजिक बदलाव के लिए बड़े काम किये। उन्होंने समाज में व्याप्त अशिक्षा व सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया जिसका परिणाम है कि देश में इन क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन हुआ हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व शोषित समाज दल के प्रांतीय समिति के सदस्य मुकेश प्रसाद अर्जक के अलावे सुरेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद ,उपेंद्र प्रसाद ,भोला शर्मा ,कुंज बिहारी प्रसाद ,शोषित नेता अशोक कुमार, सत्येंद्र दास, अरविंद महतो ,अलख निरंजन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह ने किया।